लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार अगली बार नहीं बनने देने के ओवैसी के बयान पर योगी सरकार के अल्पसंख्यक राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने पलटवार किया है. उन्होंने बयान जारी कर कहा कि हैदराबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धमक से ओवैसी डर गए हैं. इसलिए वह उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार को दोबारा आने से रोकने की बात कर रहे हैं. वह भूल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है. यहां योगी आदित्यनाथ की सरकार है. किसी मुल्ला की सरकार नहीं है.
उन्होंने कहा कि देश में "अखण्ड भारत" की विचारधारा वाली सरकार है. उनके मंसूबे पूरे नहीं होंगे. ओवैसी सपने देखना छोड़ दें. मोहसिन रजा ने आगे कहा कि जो भी शक्तियां देश का खण्ड करने को सोचेंगी, हमारी सरकार उन्हें खंड-खंड कर देगी. देश विरोधी ताकतों को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैदराबाद में निकाय चुनाव के दौरान प्रचार करने के लिए गए थे. वहां उनकी सभाएं हुई थीं. योगी का हैदराबाद दौरा काफी सुर्खियों में रहा है.