लखनऊ: पीजीआई थाना क्षेत्र में होटल कर्मचारी पर एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित वृंदावन रायबरेली रोड स्थित होटल में काम करता था. वहीं, होटल में आए एक युवक से कर्मचारी का मामूली विवाद हो गया था. इसी के चलते आरोपी ने पीड़ित पर हथियार से हमला कर दिया. हमले में कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची ने घायल को तुरंत ट्रामा सेंटर में भर्ती करवा दिया.
मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने होटल कर्मचारी पर हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित रायबरेली रोड सेक्टर 17 पर बने होटल में काम करता था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही घायल को एपेक्स ट्रामा सेन्टर में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने पीड़ित की हालत गंभीर बताई है.
ईरानी गैंग का मास्टर माइंड अबू हैदर 6 गुर्गों के साथ गिरफ्तार
इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने मामले की जानकारी दी. आरोपी अमन कुमार परिशन भवन गोमतीनगर में चपरासी के पद पर कार्यरत था. अमन कुमार नीलगिरी अपार्टमेंट वृंदावन योजना रायबरेली रोड का निवासी है. इससे पहले भी अमन कुमार ने पीड़ित से मारपीट की कोशिश की थी. बता दें कि पहले दोनों आरोपी युवक और घायल विपिन कुमार ने साथ में काम किया था. लेकिन आपस में तालमेल न होने की वजह से अलग हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप