लखनऊः पारा थाना क्षेत्र में रविवार को चोरी के शक में तीन लोगों ने 13 वर्षीय नाबालिग की गला दबाकर हत्या कर फॉर्म हाउस में एक पेड़ पर शव लटका दिया था. पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को पुलिस ने गिराफ्तार किया है. तीनों आरोपियो को अपना जुर्म कबूल कर लिया है. मृतक नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी.
पारा थाना क्षेत्र के खुशहालगंज गांव के रहने वाले इंदल यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव से कुछ दूर पर एक मकान बन रहा है. जिसमें उन्नाव के रहने वाले तीन युवक करते हैं और वहीं रहते हैं. अक्सर उनके बेटे इंद्रजीत यादव (13) वहां आना-जाना रहता था. कई दिन पहले उन्नाव के रहने वाले मजदूरों के पर्स से 1,000 रुपये गायब हो गए थे. इन तीनों लोगों ने उसके बेटे इंद्रजीत के ऊपर चोरी का आरोप लगाया. रविवार सुबह बेटा घर से साइकिल से निकला और फिर वापस नहीं आया. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि बेटे का शव पेड़ से लटक रहा है. तीनों लोगों ने चोरी के शक में बेटे की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया. पुलिस ने तीनों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पकड़े गए रोमियो राजू व राजेन्द्र ने बताया कि वह उन्नाव के रहने वाले है. खुशहालगंज में रोशन लाल की बाग के पास मकान बनाने का काम कर रहे थे. जहां रोमियो की जेब से 1000 रुपये गिर गए, जिसे दो लड़कों द्वारा पाए जाने के शक में पकड़कर पूछताछ किया था. जिसमे से एक भाग गया था और दूसरा लड़का 13 वर्ष से पूछताछ के दौरान राजू ने उस बच्चे का गला दबा दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया. इस कारण पुलिस व जनता को गुमराह करने के लिए प्लॉट में रबड़ की रस्सी से लेकर आम की पेड़ में फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया.
डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि पारा थाने पर रविवार को एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसमे राजू यादव, राजेन्द्र रावत व रोमियो को गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने चोरी के शक में नाबलिग का गला दबाकर हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया था.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में रणजी क्रिकेट खिलाड़ियों को दारोगा ने नशे में पीटा, एसएसपी ने किया निलंबित