रायबरेली: खीरो थाना क्षेत्र में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चार वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित परिवार ने लिखित तहरीर देकर मामले की शिकायत पुलिस से की है. मामला संज्ञान में आने बाद पुलिस तत्काल में हरकत आई. एसडीएम और क्षेत्राधिकारी लालगंज ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर मुलाकात की है.
दरअसल, 27 अक्टूबर को पीड़ित पक्ष ने थाना खीरो में लिखित तहरीर देकर बताया कि उनकी चार वर्षीय बेटी के साथ गांव के ही नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म किया है. सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक खीरो ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा. नाबालिग आरोपी को पुलिस जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश करने की तैयारी में है. आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि खीरो थाना क्षेत्र में चार वर्षीय बच्ची के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. पीड़ित पक्ष ने बताया है कि दुष्कर्म का आरोपी भी नाबालिग है. मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. अरोपी को 28 अक्टूबर को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा.