लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में स्थित एक संस्था जो कि परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लिए मिड डे मील बनाती है. लाॅकडाउन के समय इसे कम्युनिटी किचन के रूप में विकसित किया गया है. यहां से प्रतिदिन 15 से 20 हजार फूड पैकेट तैयार कर नगर निगम को दिया जाता है. जिसके बाद निगम गरीबों और जरूरतमंद लोगों को पैकेट का वितरण करती है.
मंगलवार सुबह 11 बजे सुबह वित्त मंत्री सुरेश खन्ना किचन का निरीक्षण करने पहुंचे. उनके साथ सरोजनी नगर एसडीएम भी मौजूद रहे. किचन की साफ-सफाई देखकर वित्त मंत्री ने संस्था की तारीफ की करते हुए कहा कि संस्था बच्चों को साफ सफाई के साथ उचित कैलोरी वाला भोजन प्रदान कर रही है. संस्था का विस्तार होना चाहिए.