लखनऊ: सरोजनी नगर विकासखंड के बिरोरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र पर मंत्री स्वाति सिंह ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग वा सरोजनी नगर के इंजीनियर कॉलेज के साथ मिलकर खाद्य सामग्री का वितरण किया. इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर आए नन्हे-मुन्ने बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर थी.
बता दें कि सरोजनी नगर विकासखंड की ग्राम पंचायत बिरोरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को खाद्य सामग्री, बर्तन व उपकरण वितरण किए गए. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरोजनी नगर विधायक व मंत्री स्वाति सिंह थीं. इस मौके पर खंड विकास अधिकारी निशांत राय और आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की डायरेक्टर तबीहा अहमद कार्यक्रम ने उपस्थित थीं.
कार्यक्रम में मंत्री स्वाति सिंह ने तीन से छह वर्ष के बच्चों को ट्राई साइकिल, झूले, घोड़े, बर्तन, स्टोरी बुक, वजन मशीन व अनौपचारिक शिक्षा से संबंधित अन्य सामग्री वितरित की. कार्यक्रम में अतिकुपोषित से सामान्य श्रेणी में आई बालिका गौरी को गिफ्ट एवं पांच गर्भवती महिलाओं को पोषण टोकरी देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि हमारी सरकार बच्चों व महिलाओं के विकास के लिए कार्य कर रही है. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को प्राथमिक विद्यालयों से जोड़ा जाएगा.