लखनऊ: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुछ समय पहले किए गए रहस्यमई ट्वीट के बाद यूपी बीजेपी के निवर्तमान अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी वही राह पकड़ ली है. उन्होंने फेसबुक पोस्ट कर लिखा है कि प्रकृति का नियम है परिवर्तन. उन्होंने इस पोस्ट के साथ ही प्रोफाइल फोटो भी बदल दी है. हालांकि उन्होंने इसको ट्वीट नहीं किया है. केशव प्रसाद मौर्य ने नए प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने से पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. उनके ट्वीट के अनेक मतलब निकाले गए थे. इसी तरह अब स्वतंत्र देव सिंह के फेसबुक पोस्ट के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं.
गौरतलब है कि स्वतंत्र देव सिंह ने नया अध्यक्ष आने से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. यह भारतीय जनता पार्टी की परंपराओं के विपरीत था. इसके बाद स्वतंत्र सिंह ने विधान परिषद में सत्ताधारी दल के नेता के तौर पर भी इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद में उनके बारे में कहा जा रहा था कि स्थिति ठीक नहीं है और संघर्ष की स्थिति उनके लिए पैदा हो सकती है. इसके बाद जब लखनऊ में नए प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे, तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में 6 मिनट स्वतंत्र देव सिंह को समर्पित किए थे. मुख्यमंत्री का यह भाषण कुल 16 मिनट का था.
यह भी पढ़ें- यूपी बीजेपी के 70 फीसदी पदाधिकारियों को बदलने की तैयारी
इसके बाद माना जा रहा है कि स्वतंत्र देव सिंह अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए संगठन को निश्चित तौर पर कोई इशारा कर रहे हैं. उनका इशारा क्या है यह भविष्य के गर्त में है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में स्वतंत्र देव सिंह को लेकर नए सियासी परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अब Twitter पर राहुल गांधी को पछाड़ आगे निकले सीएम योगी आदित्यनाथ, ये है वजह