ETV Bharat / state

मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश - डा. ए.पीजे अब्दुल कलाम सभागार

राजधानी लखनऊ में प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा और जिला प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कलेक्ट्रेट स्थित डा. ए.पीजे अब्दुल कलाम सभागार में शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यो तथा नगर विकास योजना में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की.

etv bharat
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 11:37 PM IST

लखनऊ: राजधानी में प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा और जिला लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कलेक्ट्रेट स्थित डा. ए.पीजे अब्दुल कलाम सभागार में शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों तथा नगर विकास योजना में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्क एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश नगर आयुक्त अजय द्विवेदी उपस्थित रहे.

प्रभारी मंत्री ने जिले में अमृत योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में 197.53 करोड़ रूपये के सापेक्ष 109.72 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है. जिसके सापेक्ष 50.99 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की गयी. इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों को अविलम्ब पूरा किया जाए. साथ ही कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की जाए, जिससे कार्य में गति लायी जा सके.

नियमित रूप से कूड़ा उठवाये अधिकारी
प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वार्डों से नियमित रूप से कूड़े का कलेक्शन कराएं. उन्होंने कहा कि 04 जनवरी 2021 से स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ हो रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर के प्रमुख चौराहों पर डिसप्ले बोर्ड लगवाये.

सूडा ने प्राप्त किया लक्ष्य
मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए पाया कि 51 हजार आवासों की स्वीकृति के सापेक्ष सूडा द्वारा शत् प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्त की गई. पंचायती राज विभाग की सामुदायिक शौचालय निर्माण योजना के अन्तर्गत जिले की 494 ग्राम पंचायतों में स्थल चयन कर लिया गया है.

बता दे कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ विगत वर्ष 12वीं रैंकिंग पर आया था. इस वर्ष लखनऊ को पहली रैंक में लाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है और इसी कड़ी में मंत्री ने आज बैठक भी की.

लखनऊ: राजधानी में प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा और जिला लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कलेक्ट्रेट स्थित डा. ए.पीजे अब्दुल कलाम सभागार में शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों तथा नगर विकास योजना में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. इस अवसर पर अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्क एवं हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, सुरेश तिवारी व जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश नगर आयुक्त अजय द्विवेदी उपस्थित रहे.

प्रभारी मंत्री ने जिले में अमृत योजना की समीक्षा करते हुए पाया कि योजना के अन्तर्गत वर्ष 2020-21 में 197.53 करोड़ रूपये के सापेक्ष 109.72 करोड़ रूपये की धनराशि अवमुक्त की गई है. जिसके सापेक्ष 50.99 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय की गयी. इस पर मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों को अविलम्ब पूरा किया जाए. साथ ही कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की जाए, जिससे कार्य में गति लायी जा सके.

नियमित रूप से कूड़ा उठवाये अधिकारी
प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अंतर्गत सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी वार्डों से नियमित रूप से कूड़े का कलेक्शन कराएं. उन्होंने कहा कि 04 जनवरी 2021 से स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य प्रारम्भ हो रहा है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से नगर के प्रमुख चौराहों पर डिसप्ले बोर्ड लगवाये.

सूडा ने प्राप्त किया लक्ष्य
मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा करते हुए पाया कि 51 हजार आवासों की स्वीकृति के सापेक्ष सूडा द्वारा शत् प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्त की गई. पंचायती राज विभाग की सामुदायिक शौचालय निर्माण योजना के अन्तर्गत जिले की 494 ग्राम पंचायतों में स्थल चयन कर लिया गया है.

बता दे कि स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ विगत वर्ष 12वीं रैंकिंग पर आया था. इस वर्ष लखनऊ को पहली रैंक में लाने के लिए नगर निगम प्रयासरत है और इसी कड़ी में मंत्री ने आज बैठक भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.