लखनऊ: प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि राज्य सरकार कोविड-19 महामारी का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है. बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में बेड्स की संख्या को बढ़ाने, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति एवं अन्य चिकित्सीय व्यवस्था के लिए प्रदेश सरकार आवश्यक कदम उठा रही है.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश सरकार बेड्स की संख्या बढ़ाने पर निरंतर कार्य कर रही है. कल 24 घंटे में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत विभिन्न मेडिकल कॉलेजों एवं संस्थानों में 121 आईसीयू एवं एचडीयू बेड बढ़ाए गए हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि आज कैरियर इंस्टिट्यूट में 50 आईसीयू बेड सहित कुल 300 बेड उपलब्ध हो जाएंगे.
राजनीति के बजाय सभी करें सहयोग
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वैश्विक महामारी का विकराल रूप हमारे सामने है. इस समय राजनीति के बजाय इस आपदा से निपटने हेतु सभी को सहयोग देना चाहिए. प्रदेश सरकार इस महामारी का सामना करने के लिए आवश्यक संसाधनों बेड्स, ऑक्सीजन, टेस्टिंग क्षमता इत्यादि पर कार्य कर रही है.
गंभीर स्थिति वाले जिलों में बढ़ेगी टेस्टिंग
कोरोना संक्रमण के कारण गंभीर स्थिति वाले जनपदों में आरटीपीसीआर टेस्टिंग को बढ़ाने, बेड्स की संख्या में वृद्धि करने और ऑक्सीजन एवं वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कार्यवाही लगातार की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:- यूपी में सीएम समेत 20,510 संक्रमित मिले, 68 की मौत
गाइडलाइन का पालन करने की अपील
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने आमजन से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल एवं गाइडलाइन का पालन करें. सामाजिक दूरी बनाए रखें और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. घरों से आवश्यक होने पर ही निकलें. अपने हाथों को साबुन से घोते रहें.