ETV Bharat / state

नगर विकास मंत्री ने कहा, पालियों में घरों से कूड़ा उठाना बड़ी चुनौती, लोगों पर भी करनी पड़ेगी सख्ती - स्ट्रेटेजिक वर्कशॉप

प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने कहा है कि पालियों में घरों से कूड़ा उठाना बड़ी चुनौती है. हमको लोगों से निवेदन करना होगा और इसके बाद में सख्ती करने के लिए भी तैयार रहना होगा. तभी सफाई का असली मकसद साकार होगा.

a
a
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 11:40 AM IST

लखनऊ : पालियों में घरों से कूड़ा उठाना एक बड़ी चुनौती है. हमको लोगों से निवेदन करना होगा और इसके बाद में सख्ती करने के लिए भी तैयार रहना होगा. तभी सफाई का वास्तविक अर्थ सामने आएगा. यह बातें प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा (Urban Development Minister AK Sharma) ने शुक्रवार को स्थानीय निकाय निदेशालय में आयोजित स्वच्छता पर स्ट्रेटेजिक वर्कशॉप एवं स्वच्छ त्योहार व पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं. आयोजन में राज्यभर के कई नगर आयुक्त एवं बड़ी संख्या में अधिशासी अधिकारियों ने सहभाग किया. चार चरणों और 18 विषयों पर आयोजित वर्कशॉप में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत परिचर्चा हुई.

मंत्री एके शर्मा ने स्वच्छ त्योहार 2022 (clean festival 2022) के विजेताओं को पुरस्कार (prizes to winners) दिए. इस अवसर पर नगर विकास विभाग के राज्यमंत्री राकेश राठौर प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, निदेशक जल निगम अनिल कुमार, निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री एके शर्मा ने नगर निकाय निदेशालय में लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया. जीरो वेस्ट ईवेंट एवं स्वच्छ भारत मिशन पर स्ट्रेटेजिक वर्कशॉप को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि नगरीय स्वच्छता के मापदंड पर UP को नम्बर 1 पर लाना है. यह संकल्प मंत्री एके शर्मा ने सबको दिलाया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ सफाई के बाबत सख्त निर्देश और कार्यों में ढिलाई बरतने पर कार्रवाई को चेतावनी दी.

इस दौरान नगर निगम गोरखपुर को प्रथम, नगर निगम लखनऊ को द्वितीय, नगर निगम वाराणसी को तृतीय, नगर निगम सहारनपुर को सांत्वना, नगर पालिका परिषद मोदीनगर को प्रथम, नगर पालिका परिषद कुशीनगर को द्वितीय, नगर पालिका गंगाघाट को तृतीय, नगर पालिका परिषद मोहबा को सांत्वना, नगर पंचायत दयालबाग को प्रथम, नगर पंचायत गोवर्धन को द्वितीय, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी को तृतीय पुरस्कार मिला.

यह भी पढ़ें : अक्टूबर में 13911 करोड़ का राजस्व मिला, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दी जानकारी

लखनऊ : पालियों में घरों से कूड़ा उठाना एक बड़ी चुनौती है. हमको लोगों से निवेदन करना होगा और इसके बाद में सख्ती करने के लिए भी तैयार रहना होगा. तभी सफाई का वास्तविक अर्थ सामने आएगा. यह बातें प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा (Urban Development Minister AK Sharma) ने शुक्रवार को स्थानीय निकाय निदेशालय में आयोजित स्वच्छता पर स्ट्रेटेजिक वर्कशॉप एवं स्वच्छ त्योहार व पुरस्कार वितरण समारोह में कहीं. आयोजन में राज्यभर के कई नगर आयुक्त एवं बड़ी संख्या में अधिशासी अधिकारियों ने सहभाग किया. चार चरणों और 18 विषयों पर आयोजित वर्कशॉप में विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत परिचर्चा हुई.

मंत्री एके शर्मा ने स्वच्छ त्योहार 2022 (clean festival 2022) के विजेताओं को पुरस्कार (prizes to winners) दिए. इस अवसर पर नगर विकास विभाग के राज्यमंत्री राकेश राठौर प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, निदेशक जल निगम अनिल कुमार, निदेशक स्थानीय निकाय नेहा शर्मा समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. मंत्री एके शर्मा ने नगर निकाय निदेशालय में लगी प्रदर्शनी का निरीक्षण भी किया. जीरो वेस्ट ईवेंट एवं स्वच्छ भारत मिशन पर स्ट्रेटेजिक वर्कशॉप को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि नगरीय स्वच्छता के मापदंड पर UP को नम्बर 1 पर लाना है. यह संकल्प मंत्री एके शर्मा ने सबको दिलाया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को साफ सफाई के बाबत सख्त निर्देश और कार्यों में ढिलाई बरतने पर कार्रवाई को चेतावनी दी.

इस दौरान नगर निगम गोरखपुर को प्रथम, नगर निगम लखनऊ को द्वितीय, नगर निगम वाराणसी को तृतीय, नगर निगम सहारनपुर को सांत्वना, नगर पालिका परिषद मोदीनगर को प्रथम, नगर पालिका परिषद कुशीनगर को द्वितीय, नगर पालिका गंगाघाट को तृतीय, नगर पालिका परिषद मोहबा को सांत्वना, नगर पंचायत दयालबाग को प्रथम, नगर पंचायत गोवर्धन को द्वितीय, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी को तृतीय पुरस्कार मिला.

यह भी पढ़ें : अक्टूबर में 13911 करोड़ का राजस्व मिला, उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने दी जानकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.