लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Minister of State for Transport Dayashankar Singh) बीती रात एक्शन मोड में आ गए. राज्यमंत्री अचानक बीती रात तीन बजे ट्रांसपोर्ट नगर स्थित नौ नंबर पार्किंग में छापेमारी करने पहुंच गए. परिवहन मंत्री के पार्किंग में पहुंचते ही ट्रांसपोर्टरों में हड़कंप मच गया. इस दौरान मौके पर ही मौरंग, गिट्टी लदे ओवरलोड ट्रक परिवहन मंत्री को मिले. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने सभी ट्रकों को जब्त करने की कार्रवाई की. रात में परिवहन मंत्री के इस छापेमारी अभियान से अब ट्रक संचालकों में खलबली मची हुई है. आनन-फानन में 100 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर भाग खड़े हुए. मंत्री के पहुंचने पर सभी पार्किंग स्थल मिलाकर तकरीबन 200 ट्रकों पर ओवरलोड मौरंग, बालू, गिट्टी, सरिया और सीमेंट लदे पाए गए. मंत्री की सूचना पर पहुंचे आरटीओ के प्रवर्तन दस्ते ने ट्रांसपोर्टनगर और आईआईएम रोड पर ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. 47 ट्रकों के चालान काटे गए और 28 ओवरलोड वाहनों को विभिन्न थानों में जब्त किया गया.
लखनऊ परिक्षेत्र के उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद (Deputy Transport Commissioner Nirmal Prasad) ने बताया कि बीते 22 दिनों में लखनऊ में ओवरलोड वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. एक से 22 दिसंबर के बीच 154 ट्रकों का चालान कर 114 वाहनों को जब्त किया गया.
दिए गए ये निर्देश
- जिले में स्थित हाईवे के किनारे कोई भी वाहन खड़ा न हो, लगातार पुलिस यातायात की पेट्रोलिंग टीम गस्त करेगी.
- असैनी मोड़ जहां से हाईवे से बाराबंकी के लिए मुड़ते हैं, एक किलोमीटर दोनों तरफ कोई गाड़ी नहीं खड़ी होगी.
- ट्राॅलियों और ट्रकों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाना सुनिश्चित करें
वहीं हैदरगढ़ चीनी मिल में सर्वेश गौतम एआरटीओ प्रवर्तन और अंकिता शुक्ला ने 100 वाहनों में रेलक्टिव टेप लगाया और रिफ्लेक्टिव टेप बांटने के लिए चीनी मिल प्रबंधक को आदेशित किया.