लखनऊ : प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा (Minister of State for Food and Logistics Satish Chandra Sharma) ने कहा कि धान खरीद में तेजी लाई जाए. उन्होंने कहा कि क्रय एजेन्सियों द्वारा संचालित किए जा रहे समस्त क्रय केंद्रों का निरीक्षण कराया जाए और किसानों की खरीद सम्बन्धी समस्याओं का समय से निराकरण कराया जाए. उन्होंने कहा कि राइस मिलर्स का पंजीकरण बढ़ाया जाए एवं राइस फोर्टिफिकेशन के लिए ब्लेंडर्स की स्थापना सुनिश्चित कराई जाए. यह निर्देश खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने गुरूवार को बापू भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में सार्वजनिक वितरण प्रणाली, धान खरीद एवं भुगतान की समीक्षा के दौरान दिए.
इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि उचित दर दुकानों की रिक्तियों एवं निलंबन की प्रक्रिया की समीक्षा कर, लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए. उन्होंने कहा कि राशन कार्डों के लंबित प्रार्थना पत्रों को शीघ्रता से निस्तारित कराया जाए और जो राशन कार्ड विगत छह-सात माह में अपना सामान प्राप्त न कर रहे हों, उनके संबंध में विस्थापित एवं मृतक राशन कार्ड धारकों के स्थान पर नए पात्रों का चयन सुनिश्चित करते हुए राशन कार्ड जारी किए जाएं.
उन्होंने वित्त नियंत्रक को निर्देशित किया कि वे नियमित समीक्षा करते हुए उचित दर विक्रेता, परिवहन एवं लाभांश के लंबित बिलों का तत्परता से भुगतान सुनिश्चित करें. समीक्षा बैठक में खाद्य आयुक्त सौरभ बाबू, अपर आयुक्त अनिल कुमार, अपर आयुक्त अनिल कुमार दुबे, अपर आयुक्त अरूण कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक कमलेंद्र के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.