लखनऊः यूपी बजट पेश होने के अवसर पर कौशल विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस बजट को उन्होंने युवाओं को रोजगार देने वाला बजट बताया है. उन्होंने कहा कि यह स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने के लिए समर्पित है. यह बजट युवाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला और युवाओं को नई दिशा देने वाला साबित होगा.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह बजट प्रदेश समाज के प्रत्येक वर्ग की चिंता करने वाला बजट है. खेत-खलिहान मजदूर से लेकर महिला, नौजवान और उद्यमियों की चिंता करने वाला बजट है.
हर वर्ग के कल्याण के लिए बजट में सब कुछ समाहित है. बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा हर क्षेत्र में इस बजट में तमाम योजनाएं शामिल हैं. उत्तर प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह बजट है. मुझे बहुत प्रसन्नता है कि मेरे पास व्यवसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग है.
युवाओं को कौशल विकास के अंतर्गत रोजगार देने और रोजगार के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए यह बजट समर्पित है. इस बजट से युवाओं के चेहरे पर नई मुस्कान आएगी और युवाओं को नई दिशा मिलेगी. युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा और केंद्र व राज्य सरकार की मदद से 2500 रुपये की सहायता भी दी जाएगी. इसमें इंडस्ट्री के माध्यम से युवाओं को यह धनराशि दी जाएगी.
इससे युवाओं के चेहरे पर मुस्कान आएगी. विपक्ष के बजट को दिशाहीन बताने के सवाल पर कौशल विकास मंत्री ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. विपक्ष खुद दिशाहीन है. सरकार की हनक और धमक इस बजट में दिखी है.