योगी सरकार के इस मंत्री ने जन्मदिन पर बांटे हेलमेट. देखें खबर लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक ऐसे भी मंत्री हैं जो अपने जन्मदिन पर लोगों से उपहार स्वीकार करने के बजाय उन्हें उपहार प्रदान करते हैं. वह भी ऐसा वैसा नहीं उनकी जान बचाने वाला जीवन रक्षा कवच. प्रदेश सरकार के इन मंत्री का नाम है दयाशंकर सिंह. वर्तमान में वे उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं. मंगलवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का जन्मदिन था. बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ था. मंत्री के जन्मदिन पर बधाई देने पहुंचे लोग उस समय यह देखकर काफी खुश हुए जब किसी से उपहार स्वीकार करने के बजाय परिवहन मंत्री ने लोगों को हेलमेट बांटने शुरू कर दिए. करीब 500 लोगों को मंत्री की तरफ से हेलमेट बांटे गए और दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने का संकल्प दिलाया गया.
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह. उत्तर प्रदेश देश का ऐसा राज्य है जहां पर सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. इन सड़क दुर्घटनाओं में लोग असमय ही काल के गाल में समा जाते हैं. परिवहन विभाग के अधिकारी लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक भी करते हैं, लेकिन लोग नियमों का पालन करने में कोताही कर जाते हैं. यही लापरवाही उनकी जिंदगी में अंधेरा ला देती है. दो पहिया वाहन चलाते समय लोग अक्सर फर्राटा भरते हुए जाते हैं, लेकिन सिर पर हेलमेट नहीं लगाते हैं. ऐसे में अगर कोई हादसा होता है तो सिर में चोट लग जाती है और मौत तक की संभावना बन जाती है. इसी को ध्यान में रखकर उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मंगलवार को सादगी से अपना जन्मदिन मनाते हुए लोगों के जीवन को बचाने का संकल्प लिया. 500 लोगों को हेलमेट वितरित किए. हेलमेट पाने वाले लोगों ने परिवहन मंत्री की लंबी उम्र की कामना की.उत्तर प्रदेश के परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, अपर परिवहन आयुक्त (आईटी) निर्मल प्रसाद, एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी, एआरटीओ प्रवर्तन अमित राजन राय से लेकर मुख्यालय और विभागीय अफसरों ने परिवहन मंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. एआरटीओ (प्रशासन) अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि बाइक सवारों के सिर की सुरक्षा के लिए आईएसआई मानक वाले हेलमेट का वितरण किया गया.यह भी पढ़ें : लखनऊ में बकरीद पर रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले जान लें 29 जून की ट्रैफिक व्यवस्था