लखनऊ: भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तहस-नहस कर दिया. जिसका जश्न पूरे देश में मनाया जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा रखना चाहिए वह जो कहते हैं वह करके भी दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी पर पूरे देश को गर्व है. देशवासियों को भरोसा है कि देश के स्वाभिमान के लिए जो भी आवश्यक है वह पीएम मोदी जरूर करेंगे.
14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने घात लगाकर सीआरपीएफ के जवानों पर हमला किया था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से पूरे देश में सिर्फ एक ही मांग उठ रही थी कि हमें शहादत का बदला लेना चाहिए. मंगलवार सुबह करीब 3:30 बजे इंडियन एयर फोर्स ने पीओके में कई आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की, जिसमें आतंकी मसूद अजहर के दो भाई भी मारे गए हैं.