ETV Bharat / state

हज व मदरसों को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने की बैठक, यात्रा के लिए 31 तक आवेदन लेने की तैयारी

योगी सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने हज व मदरसों को लेकर अधिकारियों संग अहम बैठक की. इस दौरान विधान भवन में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:53 AM IST

लखनऊ : हज की तैयारियां देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी तेज़ी के साथ शुरू हो गई हैं. हज के सफर में अभी भले ही समय हो, लेकिन उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर पवित्र यात्रा से जुड़े इंतजाम और हज पर जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के काम शुरू कर दिए हैं.

सोमवार को विधान भवन में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और योगी सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने हज व मदरसों को लेकर अधिकारियों संग अहम बैठक की. उच्च स्तरीय इस बैठक में निर्देश दिये गए कि हज यात्रा के संबंध में समस्त प्रबंधकीय व्यवस्थायें निर्धारित समय में पूर्ण की जायें और कई हज आवेदकों द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने के अनुरोध के दृष्टिगत हज-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 20 मार्च, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च, 2023 करने के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया जाये. इसके साथ ही प्रदेश के समस्त ज़िलों के हज यात्रियों के लिए स्थानीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण व आरटीपीसीआर कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जाये.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ने कहा कि 'हज यात्रियों को हज हाउस में सऊदी रियाल क्रय करने के लिए सरकारी बैंक का काउंटर भी स्थापित कराया जाये. हज हाउस में उड़ानों के समय गर्मी रहने के दृष्टिगत एयरकंडीशन, बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे कि हज यात्रियों को सुविधा मिल सके. हज हाउस में उड़ानों के समय हज यात्रियों के लिए आवासीय व बैगेज चेक-इन आदि की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाये. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने मदरसा शिक्षा के उच्चीकरण के लिए मदरसों के अध्यापकों को एनसीआरटी पाठयक्रम के प्रशिक्षण दिये जाने, मदरसों का समय एक अप्रैल, 2023 से सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में ऐसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का चिन्हीकरण किया जाये जिनके वित्तीय स्रोत संदिग्ध हैं.'

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, जारी रहेगी आंधी पानी व ओलावृष्टि

लखनऊ : हज की तैयारियां देशभर के साथ उत्तर प्रदेश में भी तेज़ी के साथ शुरू हो गई हैं. हज के सफर में अभी भले ही समय हो, लेकिन उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय ने महत्वपूर्ण बैठक बुलाकर पवित्र यात्रा से जुड़े इंतजाम और हज पर जाने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के काम शुरू कर दिए हैं.

सोमवार को विधान भवन में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और योगी सरकार में मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने हज व मदरसों को लेकर अधिकारियों संग अहम बैठक की. उच्च स्तरीय इस बैठक में निर्देश दिये गए कि हज यात्रा के संबंध में समस्त प्रबंधकीय व्यवस्थायें निर्धारित समय में पूर्ण की जायें और कई हज आवेदकों द्वारा आवेदन की तिथि बढ़ाये जाने के अनुरोध के दृष्टिगत हज-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 20 मार्च, 2023 से बढ़ाकर दिनांक 31 मार्च, 2023 करने के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार को पत्र प्रेषित किया जाये. इसके साथ ही प्रदेश के समस्त ज़िलों के हज यात्रियों के लिए स्थानीय स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण व आरटीपीसीआर कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही भी की जाये.

कैबिनेट मंत्री धर्मपाल ने कहा कि 'हज यात्रियों को हज हाउस में सऊदी रियाल क्रय करने के लिए सरकारी बैंक का काउंटर भी स्थापित कराया जाये. हज हाउस में उड़ानों के समय गर्मी रहने के दृष्टिगत एयरकंडीशन, बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे कि हज यात्रियों को सुविधा मिल सके. हज हाउस में उड़ानों के समय हज यात्रियों के लिए आवासीय व बैगेज चेक-इन आदि की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जाये. अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने मदरसा शिक्षा के उच्चीकरण के लिए मदरसों के अध्यापकों को एनसीआरटी पाठयक्रम के प्रशिक्षण दिये जाने, मदरसों का समय एक अप्रैल, 2023 से सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीमावर्ती जनपदों में ऐसे गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का चिन्हीकरण किया जाये जिनके वित्तीय स्रोत संदिग्ध हैं.'

यह भी पढ़ें : UP Weather Update : मौसम विभाग की चेतावनी, जारी रहेगी आंधी पानी व ओलावृष्टि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.