ETV Bharat / state

लखनऊ: मंत्री के जाते ही खोखले साबित हुए कोरोना वायरस की रोकथाम दावे

author img

By

Published : Mar 19, 2020, 10:44 PM IST

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों और कार्यों का जायजा लेने आलमबाग बस अड्डे पहुंचे. जहां जाकर के परिवहन मंत्री ने यात्रियों से बात की है.

आलमबाग बस अड्डे का जायजा
कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आलमबाग बस अड्डे का जायजा लिया गया.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों के कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. गुरुवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों और कार्यों का जायजा लेने आलमबाग बस अड्डे पहुंचे थे.

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आलमबाग बस अड्डे का जायजा लिया गया.
जहां परिवहन मंत्री ने यात्रियों से बात कर सैनिटाइजर का इस्तेमाल और नमस्कार करने के लिए जागरूक भी किया था, लेकिन परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और प्रबंध निदेशक राजशेखर के जाने के बाद सच कुछ और ही सामने आया. जब बस की सफाई व्यवस्था और यात्रियों से इस बारे में बात की तो पता चला कि मंत्री के निरीक्षण को लेकर यह केवल खानापूर्ति की गई. यात्रियों ने बताया कि न तो बस की सफाई की गई और न ही सैनिटाइज की गई.इसे भी पढे़ं-वसीम रिजवी की मुस्लिमों से अपील, कोरोना से मौत होने पर शव को दफनाने की जगह जलाएं

हम मैनपुरी तक जा रहे हैं. अभी तक नहीं कोई स्पाइस करने आया और न ही गंदगी साफ करने. गंदगी आपके सामने पड़ी हुई है. सफाई तो दूर की बात यहां सीट पर कपड़ा भी नहीं मारा गया है. यहां यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह सब केवल समाचार में दिखाया जाता है.
यात्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के अधिकारियों के कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे दावे खोखले साबित हो रहे हैं. गुरुवार को परिवहन मंत्री अशोक कटारिया कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर विभाग द्वारा किए जा रहे उपायों और कार्यों का जायजा लेने आलमबाग बस अड्डे पहुंचे थे.

कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए आलमबाग बस अड्डे का जायजा लिया गया.
जहां परिवहन मंत्री ने यात्रियों से बात कर सैनिटाइजर का इस्तेमाल और नमस्कार करने के लिए जागरूक भी किया था, लेकिन परिवहन मंत्री अशोक कटारिया और प्रबंध निदेशक राजशेखर के जाने के बाद सच कुछ और ही सामने आया. जब बस की सफाई व्यवस्था और यात्रियों से इस बारे में बात की तो पता चला कि मंत्री के निरीक्षण को लेकर यह केवल खानापूर्ति की गई. यात्रियों ने बताया कि न तो बस की सफाई की गई और न ही सैनिटाइज की गई.इसे भी पढे़ं-वसीम रिजवी की मुस्लिमों से अपील, कोरोना से मौत होने पर शव को दफनाने की जगह जलाएं

हम मैनपुरी तक जा रहे हैं. अभी तक नहीं कोई स्पाइस करने आया और न ही गंदगी साफ करने. गंदगी आपके सामने पड़ी हुई है. सफाई तो दूर की बात यहां सीट पर कपड़ा भी नहीं मारा गया है. यहां यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी गई है. यह सब केवल समाचार में दिखाया जाता है.
यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.