ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मंत्री असीम अरुण ने तैयार की रूपरेखा - Minister Aseem Arun

लखनऊ में समाज कल्याण राज्यमंत्री ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की है.

मंत्री असीम अरुण
मंत्री असीम अरुण
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 10:47 PM IST

लखनऊ: ब्यूरोक्रेट से मंत्री बने असीम अरुण अपनी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. सरकार में शामिल होने के बाद से ही असीम अरुण की प्राथमिकता रही है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके. भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए असीम अरुण लगातार सक्रिय हैं. राज्यमंत्री ने विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठकर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और एक भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की है.


समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने प्रमुख सचिव, सचिव, निदेशक समाज कल्याण एवं लखनऊ मण्डल के उपनिदेशक व जिला समाज कल्याण अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के लिए बैठक की. बैठक में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए अरुण ने सुझावों को अधिकारियों से साझा करते किया और उनेक मत को जाना.


अरुण ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति साझा करते हुए बताया कि विभाग में आंतरिक विजिलेंस को सशक्त करने के लिए विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी की व्यवस्था कर स्थापित नियमों का पालन किया जाए. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए फोन नंबर, ई-मेल, सोशल मीडिया आईडी इत्यादि माध्यमों से प्रयोग किया जाए, विभाग या जांच एजेंसियों में प्रचलित जांचों की नियमित समीक्षा कर जांच और अभियोजन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाएंगी.

सिस्टम आधारित भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आधार प्रमाणीकरण, डीबीटी, अभिलेखों का रियल टाइम सत्यापन, ई-रूपी, बायोमेट्रिक उपस्थिति जैसे उपायों को योजनाओं में लागू किया जा रहा है. साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सिद्धांतवादी, पारदर्शी कार्य संस्कृति का विकास करने के लिए नियमित प्रशिक्षण, सेमिनार इत्यादि आयोजित कर जनता के प्रति संवेदनशीलता एवं नैतिकता संवर्धित की जाएगी. सभी कार्यालयों को संसाधनों से परिपूर्ण कर बेहतर कार्य संस्कृति एवं सक्षम बनाया जायेगा. जिससे बिना किसी मजबूरी अथवा बहाने के अधिकारी कर्मचारी जनता की सेवा कर सकें.

असीम अरुण राज्य मंत्री(स्व. प्र.) समाज कल्याण द्वारा अवगत कराया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार विभाग में ऐसा ईको सिस्टम विकसित किया जाएगा. जिसमें भ्रष्टाचार की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी. बैठक में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण डॉ. हरी ओम, सचिव, समाज कल्याण श्री समीर वर्मा, निदेशक समाज कल्याण श्री राकेश कुमार के साथ निदेशालय एवं लखनऊ मण्डल के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.

यह भी पढ़ें: महकमे में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मंत्री असीम अरुण ने दिए ये खास टिप्स

लखनऊ: ब्यूरोक्रेट से मंत्री बने असीम अरुण अपनी कार्यशैली को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं. सरकार में शामिल होने के बाद से ही असीम अरुण की प्राथमिकता रही है कि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके. भ्रष्टाचार को पूरी तरह से खत्म करने के लिए असीम अरुण लगातार सक्रिय हैं. राज्यमंत्री ने विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठकर भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने और एक भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाने के लिए रूपरेखा तैयार की है.


समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने प्रमुख सचिव, सचिव, निदेशक समाज कल्याण एवं लखनऊ मण्डल के उपनिदेशक व जिला समाज कल्याण अधिकारियों के साथ विचार विमर्श के लिए बैठक की. बैठक में भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए अरुण ने सुझावों को अधिकारियों से साझा करते किया और उनेक मत को जाना.


अरुण ने भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति साझा करते हुए बताया कि विभाग में आंतरिक विजिलेंस को सशक्त करने के लिए विभाग में मुख्य सतर्कता अधिकारी की व्यवस्था कर स्थापित नियमों का पालन किया जाए. भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए फोन नंबर, ई-मेल, सोशल मीडिया आईडी इत्यादि माध्यमों से प्रयोग किया जाए, विभाग या जांच एजेंसियों में प्रचलित जांचों की नियमित समीक्षा कर जांच और अभियोजन की कार्यवाही शीघ्र पूर्ण की जाएंगी.

सिस्टम आधारित भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए आधार प्रमाणीकरण, डीबीटी, अभिलेखों का रियल टाइम सत्यापन, ई-रूपी, बायोमेट्रिक उपस्थिति जैसे उपायों को योजनाओं में लागू किया जा रहा है. साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सिद्धांतवादी, पारदर्शी कार्य संस्कृति का विकास करने के लिए नियमित प्रशिक्षण, सेमिनार इत्यादि आयोजित कर जनता के प्रति संवेदनशीलता एवं नैतिकता संवर्धित की जाएगी. सभी कार्यालयों को संसाधनों से परिपूर्ण कर बेहतर कार्य संस्कृति एवं सक्षम बनाया जायेगा. जिससे बिना किसी मजबूरी अथवा बहाने के अधिकारी कर्मचारी जनता की सेवा कर सकें.

असीम अरुण राज्य मंत्री(स्व. प्र.) समाज कल्याण द्वारा अवगत कराया कि प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार विभाग में ऐसा ईको सिस्टम विकसित किया जाएगा. जिसमें भ्रष्टाचार की संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी. बैठक में प्रमुख सचिव, समाज कल्याण डॉ. हरी ओम, सचिव, समाज कल्याण श्री समीर वर्मा, निदेशक समाज कल्याण श्री राकेश कुमार के साथ निदेशालय एवं लखनऊ मण्डल के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.

यह भी पढ़ें: महकमे में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मंत्री असीम अरुण ने दिए ये खास टिप्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.