ETV Bharat / state

महकमे में भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए मंत्री असीम अरुण ने दिए ये खास टिप्स - Corruption free social welfare department

मंत्री असीम अरुण की ओर से सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रयास करने की बात कही गई है.

मंत्री असीम अरुण
मंत्री असीम अरुण
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 4:16 PM IST

Updated : Oct 23, 2022, 7:07 PM IST

लखनऊ: योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण(Minister Aseem Arun) इन दिनों समाज कल्याण विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने(Corruption free social welfare department) के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं. मंत्री असीम अरुण की ओर से सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रयास करने की बात कही है. साथ ही अधिकारियों को लिखे गए पत्र में मंत्री असीम अरुण ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए टिप्स दिए हैं. मंत्री का कहना है कि इन टिप्स का पालन कर काफी हद तक विभाग में भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त किया जा सकता है.

मंत्री असीम अरुण
असीम अरुण ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग ने बेहतर कार्य किया गया है. काफी हद तक भ्रष्टाचार को समाप्त कर लिया गया है लेकिन, अभी भी भ्रष्टाचार की संभावनाएं हैं जिनको समाप्त करने के लिए हम प्रयासरत हैं. इसके लिए सभी अधिकारियों को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.शनिवार को मंत्री द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें यह बताया गया था कि 122 अधिकारियों में से 87 के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं. इसके बाद से समाज कल्याण विभाग के भ्रष्टाचार अधिकारी व कर्मचारी चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच विभाग की ओर से दूसरा पत्र जारी किया गया है. जिसमें मंत्री असीम अरुण समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें खुशी है कि तीन जिला समाज कल्याण अधिकारियों को उप निदेशक के पद प्रमोशन मिला है.

लेकिन, इस प्रमोशन में मेरे लिए अचरज की बात थी कि जब चार उप निदेशक के पद खाली थे. तो, केवल तीन का ही प्रमोशन क्यों किया गया. जानकारी करने पर पता चला कि 15 अधिकारियों की सेवा अवधि पूरी होने के बाद भी सभी को प्रमोशन नहीं मिल सका. क्योंकि 12 अधिकारियों की पदोन्नति संभव ही नहीं थी. इन अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में केस, आर्थिक अपराध शाखा की जांच या प्रशासनिक जांच चल रही थी. यह अत्यंत खेद जनक स्थिति है और सोचने का विषय है कि आखिर ऐसा क्यों.

अपने पत्र पर मंत्री आगे लिखते हैं मैंने थोड़ा समझने की कोशिश की, तो पता चला कि पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत समाज कल्याण अधिकारियों के खिलाफ मिली है. प्रमोशन तो छोड़िए जेल जाने की नौबत है. समाज कल्याण अधिकारी के संवर्ग में 122 अधिकारी हैं जिनमें से केवल लगभग 35 बेदाग हैं. कुछ ऐसे ही स्थिति अन्य संवर्ग की है.

अपने पत्र में असीम अरुण ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 6 बिंदु का जिक्र किया है. अधिकारियों से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए राय भी मांगी है. असीम अरुण ने अपने विभाग समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए आंतरिक विजिलेंस का सशक्तिकरण, सिद्धांत वादी पारदर्शी कार्य संस्कृति का विकास, भ्रष्टाचार की शिकायत लेने का चैनल और त्वरित जांच प्रबंध, पुरानी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण, सिस्टम आधारित भ्रष्टाचार निवारण, न मजबूरी न बहाना बिंदुओ पर काम करते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की योजना तैयार की है.

यह भी पढे़ं: समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने विरोधी पार्टियों पर साधा निशाना, कहा ये..

लखनऊ: योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण(Minister Aseem Arun) इन दिनों समाज कल्याण विभाग को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने(Corruption free social welfare department) के लिए प्रयासरत नजर आ रहे हैं. मंत्री असीम अरुण की ओर से सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों सहित अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए प्रयास करने की बात कही है. साथ ही अधिकारियों को लिखे गए पत्र में मंत्री असीम अरुण ने अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर लगाम के लिए टिप्स दिए हैं. मंत्री का कहना है कि इन टिप्स का पालन कर काफी हद तक विभाग में भ्रष्टाचार की संभावनाओं को समाप्त किया जा सकता है.

मंत्री असीम अरुण
असीम अरुण ने बताया कि पिछले 5 वर्षों में उत्तर प्रदेश सरकार के नेतृत्व में समाज कल्याण विभाग ने बेहतर कार्य किया गया है. काफी हद तक भ्रष्टाचार को समाप्त कर लिया गया है लेकिन, अभी भी भ्रष्टाचार की संभावनाएं हैं जिनको समाप्त करने के लिए हम प्रयासरत हैं. इसके लिए सभी अधिकारियों को पत्र लिखकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.शनिवार को मंत्री द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को लिखा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें यह बताया गया था कि 122 अधिकारियों में से 87 के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें हैं. इसके बाद से समाज कल्याण विभाग के भ्रष्टाचार अधिकारी व कर्मचारी चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच विभाग की ओर से दूसरा पत्र जारी किया गया है. जिसमें मंत्री असीम अरुण समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें खुशी है कि तीन जिला समाज कल्याण अधिकारियों को उप निदेशक के पद प्रमोशन मिला है.

लेकिन, इस प्रमोशन में मेरे लिए अचरज की बात थी कि जब चार उप निदेशक के पद खाली थे. तो, केवल तीन का ही प्रमोशन क्यों किया गया. जानकारी करने पर पता चला कि 15 अधिकारियों की सेवा अवधि पूरी होने के बाद भी सभी को प्रमोशन नहीं मिल सका. क्योंकि 12 अधिकारियों की पदोन्नति संभव ही नहीं थी. इन अधिकारियों के खिलाफ कोर्ट में केस, आर्थिक अपराध शाखा की जांच या प्रशासनिक जांच चल रही थी. यह अत्यंत खेद जनक स्थिति है और सोचने का विषय है कि आखिर ऐसा क्यों.

अपने पत्र पर मंत्री आगे लिखते हैं मैंने थोड़ा समझने की कोशिश की, तो पता चला कि पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत समाज कल्याण अधिकारियों के खिलाफ मिली है. प्रमोशन तो छोड़िए जेल जाने की नौबत है. समाज कल्याण अधिकारी के संवर्ग में 122 अधिकारी हैं जिनमें से केवल लगभग 35 बेदाग हैं. कुछ ऐसे ही स्थिति अन्य संवर्ग की है.

अपने पत्र में असीम अरुण ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 6 बिंदु का जिक्र किया है. अधिकारियों से भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए राय भी मांगी है. असीम अरुण ने अपने विभाग समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए आंतरिक विजिलेंस का सशक्तिकरण, सिद्धांत वादी पारदर्शी कार्य संस्कृति का विकास, भ्रष्टाचार की शिकायत लेने का चैनल और त्वरित जांच प्रबंध, पुरानी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण, सिस्टम आधारित भ्रष्टाचार निवारण, न मजबूरी न बहाना बिंदुओ पर काम करते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की योजना तैयार की है.

यह भी पढे़ं: समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने विरोधी पार्टियों पर साधा निशाना, कहा ये..

Last Updated : Oct 23, 2022, 7:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.