ETV Bharat / state

खनिज फाउंडेशन से करें स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद: डॉ. रोशन जैकब - लखनऊ न्यूज

उत्तर प्रदेश खनिज विभाग की निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने जिला खनिज फाउंडेशन से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद करने का निर्देश दिया है. डॉ. रोशन जैकब ने इस आशय के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र भेज कर दिए हैं .

mineral department director dr. roshan jacob
mineral department director dr. roshan jacob
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 8:55 AM IST

लखनऊ: निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, डॉ. रोशन जैकब ने जिला खनिज फाउंडेशन से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया मुख्यमंत्री ने इसके लिए शिथिलता प्रदान कर दी है. निर्देशों के क्रम में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए परीक्षण, स्क्रीनिंग और उपकरणों की खरीद व स्थापना के लिए शिथिलीकरण प्रदान किया गया है.

संभावित संक्रमण की तैयारी में करें उपयोग
डॉ. रोशन जैकब ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोविड के आगामी संभावित संक्रमण की स्थिति में उपचार की तैयारी शुरू करें. जिलों में वित्तीय वर्ष 2020-21 ( 31 मार्च 2021 तक) जिला खनिज फाउंडेशन न्यास में जमा धनराशि के अधिकतम 30 प्रतिशत की धनराशि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, अस्पतालों की ऑक्सीजन पाइप लाइन से संबंधित काम, नवीन चिकित्सालय भवनों के निर्माण और जनपद के राजकीय चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में जीवन रक्षक उपकरणों और बी पैप इत्यादि का क्रय, अन्य स्रोतों से धनराशि उपलब्ध न होने की स्थिति में किया जाए.

इसे भी पढ़ें:- धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, अब अपनों से ही जान का खतरा

जिलाधिकारियों से कहा- तुरंत शुरू करें कार्य
डॉ. रोशन जैकब ने इस आशय के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र भेज कर दिए हैं और जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. भूतत्व खनिकर्म विभाग में इसके लिए पहले ही पहल शुरू की थी. विभाग के इस निर्णय से उन जिलों को खास तौर पर राहत मिलेगी, जहां खनिज संपदा अधिक है. ऐसे जिलों में करोड़ों रुपये न्यास में जमा हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी. अधिकांश जिलों में धन के अभाव में संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू नहीं की जा सकी है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और अन्य उपकरणों का अभाव है.

लखनऊ: निदेशक, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तर प्रदेश, डॉ. रोशन जैकब ने जिला खनिज फाउंडेशन से स्वास्थ्य उपकरणों की खरीद करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया मुख्यमंत्री ने इसके लिए शिथिलता प्रदान कर दी है. निर्देशों के क्रम में जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से कोविड-19 के संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए परीक्षण, स्क्रीनिंग और उपकरणों की खरीद व स्थापना के लिए शिथिलीकरण प्रदान किया गया है.

संभावित संक्रमण की तैयारी में करें उपयोग
डॉ. रोशन जैकब ने स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित किया गया है कि कोविड के आगामी संभावित संक्रमण की स्थिति में उपचार की तैयारी शुरू करें. जिलों में वित्तीय वर्ष 2020-21 ( 31 मार्च 2021 तक) जिला खनिज फाउंडेशन न्यास में जमा धनराशि के अधिकतम 30 प्रतिशत की धनराशि ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना, अस्पतालों की ऑक्सीजन पाइप लाइन से संबंधित काम, नवीन चिकित्सालय भवनों के निर्माण और जनपद के राजकीय चिकित्सालयों एवं मेडिकल कॉलेजों में जीवन रक्षक उपकरणों और बी पैप इत्यादि का क्रय, अन्य स्रोतों से धनराशि उपलब्ध न होने की स्थिति में किया जाए.

इसे भी पढ़ें:- धर्म परिवर्तन कर हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, अब अपनों से ही जान का खतरा

जिलाधिकारियों से कहा- तुरंत शुरू करें कार्य
डॉ. रोशन जैकब ने इस आशय के निर्देश समस्त जिलाधिकारियों को परिपत्र भेज कर दिए हैं और जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए. भूतत्व खनिकर्म विभाग में इसके लिए पहले ही पहल शुरू की थी. विभाग के इस निर्णय से उन जिलों को खास तौर पर राहत मिलेगी, जहां खनिज संपदा अधिक है. ऐसे जिलों में करोड़ों रुपये न्यास में जमा हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सकेगी. अधिकांश जिलों में धन के अभाव में संभावित तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू नहीं की जा सकी है. अस्पतालों में ऑक्सीजन और अन्य उपकरणों का अभाव है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.