लखनऊ : उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5,928 संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या 30 तक पहुंच गयी है. वहीं, प्रदेश सरकार को हाईकोर्ट ने नाइट कर्फ्यू पर विचार करने को कहा है. उधर, राजधानी लखनऊ में भी कोविड संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. मंगलवार को 1188 मरीज मिले. अब बढ़ते संक्रमण के चलते जिला प्रशासन ने लखनऊ के कंटेनमेंट जोन में दूध और किराना की डोर-टु-डोर आपूर्ति की व्यवस्था शुरू कर दी है.
कोरोना हॉटस्पॉट में शुरू हुई दूध और किराना की घर-घर आपूर्ति
जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट एरिया में दूध और किराना की होम डिलीवरी की व्यवस्था शुरू कर दी है. अब लोगों को घर बैठे जरूरी सामान पहुंचाया जाएगा. एफएसडीए के डीओ डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि दूध आपूर्तिकर्ताओं व किराना दुकानदारों का नाम और मोबाइल नंबर जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें : कुलपति के कोविड अस्पताल के दौरे के बाद फैला कोरोना संक्रमण
जारी हुआ किराना आपूर्तिकर्ताओं का नंबर
रश्मिखंड, शारदानगर : इंद्रपाल-8429149505, ईजी-डे-7309487487
बादशाहनगर : कुलदीप-6394882283, पप्पू स्टोर-9305805242
अलीगंज सेक्टर-बी, विकासनगर मो. फिरोज-8382909824, पप्पू स्टोर-9305805242
विपुलखंड, गोमतीनगर मो. नसीम-8881093646, महावीर प्रोविजन स्टोर-9005185104
नेहरू एन्क्लेव,लोहिया कैंपस मो. नसीम-8881093646, राय प्रोविजन स्टोर-9956740042
विनम्रखंड, गोमतीनगर मो. नसीम-8881093646, मोदी जनरल स्टोर-7388339941
ग्रीन वुड अपार्टमेंट मो. नसीम-8881093646, वैभव डिपार्टमेंटल स्टोर-9451144365
इंदिरानगर सी ब्लॉक,आम्रपाली
अवध-फैजाबाद रोड,शक्तिनगर मो. नसीम- 8881093646, स्पेंसर-9198724477
टीबी हॉस्पिटल-ठाकुरगंज, हजारा बाग राहुल-6307000930, विपिन गुप्ता-8896442300
रोहित पैराडाइज, एपी सेन रोड जय सिंह-7459875831, स्पेंसर-9198887776
नरही राजकुमार-9839286919, ए-टू-जेड डिर्पाटमेंटल स्टोर-9919140287
ज्ञानदीप कॉलेज-पारा, राम विहार कॉलोनी ऋषभ-8317030765, सी-मार्ट-7007676776
राजाजीपुरम ऋषभ-8317030765, मेसर्स सिद्धार्थ-8858070042