लखनऊ: बुधवार सुबह गोमती नगर पुलिस स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मिडलैंड हॉस्पिटल के मैनेजर विश्वजीत का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर मिला. परिजनों के अनुसार विश्वजीत उनको घायल अवस्था में कमरे में मिले थे. जिसके बाद परिजन विश्वजीत को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना पाकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.वहीं हाईप्रोफाइल मामला होने के नाते भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है और घर के अंदर पुलिस पड़ताल कर रही है.
राजधानी के गोमती नगर का मामला
- मिडलैंड हॉस्पिटल के मैनेजर विश्वजीत का शव परिजनों को संदिग्ध अवस्था में मिला.
- परिजन शव को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- मौके पर पहुंची पुलिस दो घंटे की जांच के बाद मौत का कारण नहीं निकाल पाई है.
- ये अभी गुत्थी बनी हुई है कि विश्वजीत की हत्या की गई है या यह कोई दुर्घटना थी.
पुलिस का कहना है कि रात को विश्वजीत ने अपनी मां को फोन करके बताया कि उन्हें चोट लग गई है जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उनकी मौत हो गई. मौके से इस तरीके की कोई सामान नहीं मिली है. जिससे यह कहा जा सके कि विश्वजीत की हत्या हुई है लेकिन तमाम अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, कि कहीं या कोई हत्या तो नहीं है. फिलहाल परिवार वाले बेसुध है कुछ भी कहने में सक्षम नहीं है.
विश्वजीत के घर को देखे तो विश्वजीत पहली मंजिल के अपने कमरे में थे. जहां पर उनके साथ इस तरीके की दुर्घटना हुई. घटना के बाद पूरे घर में खून फैला हुआ है. वहीं घर के बाहर बनी एक बाउंड्री है जिस पर लगे हुए पेड़ों की डालियां झुकी हुई है. ऐसे में इस बात की भी आशंका बनी हुई है. कि कहीं कोई इस बाउंड्री और पेड़ के सहारे घर के अंदर तो नहीं आया है. वहीं पुलिस या भी कह रही है कि कहीं इस पेड़ पर गिर के ही विश्वजीत की मौत तो नहीं हुई फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि वह पड़ताल कर रहे हैं और विभिन्न पहलुओं पर ध्यान रखकर जांच की जा रही है जल्द ही घटना की पूरी तस्वीर सामने होगी.