लखनऊ : इस बार होली का त्योहार आठ मार्च को मनाया जा रहा है. रंगों के चलते होली पर सुबह मेट्रो का संचालन नहीं होगा, जबकि काफी कम संख्या में सिटी बसें संचालित की जाएंगी. दोपहर 2:30 बजे के बाद सभी मेट्रो का संचालन रात 10 बजे तक जारी रहेगा. दोपहर बाद यात्रियों की संख्या के हिसाब से सिटी बसों का संचालन शुरू होगा. दोपहर बाद बस और मेट्रो के संचालन से यात्रियों को होली मिलने जाने के लिए आवागमन में सहूलियत मिलेगी.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि 'मेट्रो ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से रात 10 बजे तक होली के दिन भी उपलब्ध होंगी. दोनों टर्मिनलों यानी सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन से ट्रेन सेवाएं दोपहर 2:30 बजे शुरू होकर सामान्य रूप से रात 10 बजे तक चलेंगी. प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने होली के त्योहार पर लखनऊ मेट्रो के सभी यात्रियों और लखनऊवासियों को बधाई दी है.'
लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 'होली पर सुबह के समय रंग खेला जाता है. लिहाजा, सीएनजी से संचालित दर्जनभर साधारण बसों का संचालन होता रहेगा, जिससे जिन यात्रियों को अपनी मंजिल तक जाना है उन्हें कोई दिक्कत न हो. दोपहर बाद जब रंग खेलना बंद हो जाएगा तो इलेक्ट्रिक बसों का भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से होली पर अपने सगे संबंधियों के यहां मिलने जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी. उन्होंने बताया कि दोपहर बाद पांच रूटों पर सिटी बसें चलेंगी. होली मिलने जाने वालों को राहत मिलेगी. चौक, दुबग्गा और चारबाग में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा.'
यह भी पढ़ें : UP Politics : होली बाद निकाय व लोकसभा चुनाव की तैयारियों को जिलों में रफ्तार देंगे अखिलेश यादव