लखनऊ: गुरुवार को उत्तर प्रदेश में सुबह व शाम चल रही नम हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में 4 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई थी. जिससे प्रदेशवासियों को पड़ रही भीषण गर्मी से मामूली राहत मिली थी. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होते ही शुक्रवार को राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहा. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी हल्की वृद्धि दर्ज की गई. गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के चलने से अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई थी. वहीं, इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी देखने को मिला था. जिससे पूर्व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिली थी.
वहीं, राजधानी लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया तो शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री सेल्सियस रहा. इसी तरह हरदोई में 37 की जगह 38, कानपुर नगर में 38 की जगह 41.5, प्रयागराज में 41की जगह 41.7, बरेली में 36 की जगह 38, शाहजहांपुर में 36 किलो 41.7, मुजफ्फरनगर में 33 की जगह 36.7, मेरठ में 35 की जगह 38, अलीगढ़ में 36 से 39 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें - UP Weather Update: तपिश से बेहाल यूपी, 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊ: राजधानी लखनऊ मे शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में मौसम साफ रहेगा और अधिकतम तापमान 41 व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.
गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य है.
प्रयागराज: प्रयागराज मे न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो की सामान्य है.
आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि वायुमंडल में उत्पन्न पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चल रही थी, जिससे अधिकतम तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई थी. पश्चिमी विक्षोभ का असर समाप्त होते ही मौसम सामान्य हो गया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप