लखनऊ: राजधानी के थाना हसनगंज क्षेत्र के अंतर्गत नई बस्ती कॉलोनी में अचानक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने लगाई फांसी
मृतक युवक सुनील कुमार की उम्र करीब 26 साल थी. जिसका दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. मृतक के माता- पिता सीतापुर किसी काम से गए हुए थे और मृतक युवक घर में अकेला था. उसी दौरान कमरे में बंद होकर युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली.
इंस्पेक्टर अमरनाथ वर्मा ने बताया कि दोपहर में पुलिस को सूचना मिली थी कि बस्ती टोला नई बस्ती में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मृतक सुनील के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी मौत का कोई कारण साफ सामने नहीं हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृतक की मौत का कारण साफ सामने आएगा.