लखनऊ: पुरुष टीम ने प्रथम कंचन पाठक स्मारक सीनियर आमंत्रण हैंडबॉल टूर्नामेंट में ख़िताब जीत लिया है, वहीं महिला वर्ग में एसएसबी विजेता बनी. चौक स्टेडियम पर पुरुष वर्ग के फाइनल मैच में लखनऊ की टीम ने एसएसबी को 22-19 से मात दी. ये मैच काफी रोमांचक था और हॉफ टाइम में दोनों ही टीमें 10-10 से बराबरी पर थीं. लखनऊ से खेल रहे इंटरनेशनल प्लेयर राहुल दुबे ने अकेले दस गोल दागे. एसएसबी से गुरप्रीत ने 6 गोल किए. महिला वर्ग के फाइनल में लखनऊ और एसएसबी की टीमें आमने-सामने थीं. एसएसबी की टीम ने यह मैच 16-12 के गोल से जीता. इस मैच में विजेता टीम हॉफ टाइम तक 11-9 से आगे थी.
समापन समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय (हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक, हैंडबॉल लीग के कोआर्डिनेटर) और विशिष्टि अतिथि विनय सिंह ( हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष) ने पुरस्कार वितरित किए. इस अवसर पर डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय का हैंडबॉल खेल के प्रमोशन में योगदान को देखते हुए लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ की ओर से सम्मान भी किया गया.
समापन अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ जितेंद्र यादव, उपक्रीड़ाधिकारी संजीव सिंह, भाजपा नेता अनुराग मिश्रा, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ के सचिव भुवन भट्ट और अध्यक्ष विनीत बिसारिया भी मौजूद थे.