ETV Bharat / state

यूपी में 27 अगस्त को लगेगा मेगा वैक्सीनेशन कैम्प, 30 लाख डोज का लक्ष्य

उत्तर प्रदेश में 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया जाएगा. इसके तहत मेगा कैम्प लगाए जाएंगे और मौके पर ही पंजीकरण कर डोज लगाई जाएगी. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19 मरीज मिले हैं.

कोरोना वैक्सीनेशन.
कोरोना वैक्सीनेशन.
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 8:23 PM IST

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. ऐसे में योगी सरकार का कोविड वैक्सीनेशन पर फोकस कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश में 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया जाएगा. इसके तहत मेगा कैम्प लगेंगे और मौके पर ही पंजीकरण कर डोज लगाई जाएगी. स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफीसर डॉ अजय घई के मुताबिक 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया जाएगा. इसके तहत प्रदेश भर में करीब 10 हजार केंद्रों पर 30 लाख के करीब डोज लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि अगस्त में दो करोड़ डोज का लक्ष्य है. वहीं, इस महीने में अब तक पौने दो करोड़ लगाई जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में मिले कोरोना के 8 नए मरीज, 340 ऑक्सीजन प्लांट शुरू

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार कुल 4 हजार 531 टीकाकरण बूथ बनाए गए. इसमें 4410 सरकारी व 121 प्राइवेट बूथ शामिल थे. इन केंद्रों पर शाम तक 3 लाख 21 हजार 647 डोज लगाई गई. ऐसे में प्रदेश में अब तक कुल 6 करोड़ 63 लाख 89 हजार 063 को डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 1 करोड़, 5 लाख, 59 हजार 840 को दूसरी डोज लगाई गई. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 26 व 27 अगस्त को हर जिले में अफसर जाएंगे. इस दौरान पीकू-नीकू व ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियों को परखेंगे. इसके अलावा उपकरणों की मॉक ड्रिल भी करेंगे.

ग्रामीण सीएचसी पर नहीं लगा टीका
राजधानी की 9 ग्रामीण सीएचसी पर वैक्सीन नहीं लगी.लोग यहां टीका लगवाने पहुंचे, मगर, वैक्सीन नहीं पहुंची. ऐसे में लोगों ने जमकर हंगामा किया. एसीएमओ डॉ एमके सिंह के मुताबिक मेगा कैम्प की तैयारियों को लेकर ग्रामीण सेंटर पर टीकाकरण बंद रहा. एसीएमओ के मुताबिक 'बिग वैक्सीनेशन डे के तहत लखनऊ में 183 केंद्रों पर टीका लगेगा. इसमें 63 वर्क प्लेस पर साइट बनेंगी. यहां 70 हजार टीके लगाए जाएंगे. यह सभी जिलों में सबसे बड़ा लक्ष्य है.

यूपी के 15 जिलों में कोरोना के 19 नए मरीज मिले
उत्तर प्रदेश गुरुवार को को 24 घंटे में 2 लाख 16 हजार से अधिक सैम्पल टेस्ट किए गए. इस दौरान 15 जिलों में 19 नए मरीज मिले, जबकि प्रदेश में 22 मरीज स्वस्थ हो गए. अब प्रदेश में 342 के करीब एक्टिव केस रह गए हैं. यह आंकड़ा गत वर्ष मार्च का रहा है. इसके अलावा अस्पतालों में शाम तक 342 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. बता दें कि यूपी में देश में सर्वाधिक सात करोड़, 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 39.9 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं, केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं.

यह जिले हुए कोरोना मुक्त
अलीगढ़, हरदोई, कासगंज, महोबा, फर्रुखाबाद, संतकबीरनगर, शामली, मिर्जापुर, औरैया, बदायूं, देवरिया, फतेहपुर और हमीरपुर पहले से कोरोना मुक्त थे. अब उन्नाव भी कोरोना मुक्त हो गया. वहीं, प्रदेश में अब मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.44 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गयी है. इसके अलावा मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. वहीं, वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है.

बता दें कि राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया गया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज़ लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिलने के कारण हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाई. 6 जुलाई को एक दिन में 10 लाख 3 हजार 425 डोज लगीं थीं. इसके बाद 24 जुलाई को 10 लाख 6 हजार 68 डोज लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया है. वहीं 3 अगस्त को मेगा कैम्प लगाए गए. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 से अधिक को टीका लगाया गया. ऐसे में एक दिन में सर्वाधिक 29 लाख टीका लगाने का रिकॉर्ड बना. 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया.

लखनऊ: प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. ऐसे में योगी सरकार का कोविड वैक्सीनेशन पर फोकस कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश में 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया जाएगा. इसके तहत मेगा कैम्प लगेंगे और मौके पर ही पंजीकरण कर डोज लगाई जाएगी. स्टेट इम्यूनाइजेशन ऑफीसर डॉ अजय घई के मुताबिक 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया जाएगा. इसके तहत प्रदेश भर में करीब 10 हजार केंद्रों पर 30 लाख के करीब डोज लगाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि अगस्त में दो करोड़ डोज का लक्ष्य है. वहीं, इस महीने में अब तक पौने दो करोड़ लगाई जा चुकी है.

इसे भी पढ़ें-यूपी में मिले कोरोना के 8 नए मरीज, 340 ऑक्सीजन प्लांट शुरू

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार कुल 4 हजार 531 टीकाकरण बूथ बनाए गए. इसमें 4410 सरकारी व 121 प्राइवेट बूथ शामिल थे. इन केंद्रों पर शाम तक 3 लाख 21 हजार 647 डोज लगाई गई. ऐसे में प्रदेश में अब तक कुल 6 करोड़ 63 लाख 89 हजार 063 को डोज लगाई जा चुकी है. इसमें 1 करोड़, 5 लाख, 59 हजार 840 को दूसरी डोज लगाई गई. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए 26 व 27 अगस्त को हर जिले में अफसर जाएंगे. इस दौरान पीकू-नीकू व ऑक्सीजन प्लांट की तैयारियों को परखेंगे. इसके अलावा उपकरणों की मॉक ड्रिल भी करेंगे.

ग्रामीण सीएचसी पर नहीं लगा टीका
राजधानी की 9 ग्रामीण सीएचसी पर वैक्सीन नहीं लगी.लोग यहां टीका लगवाने पहुंचे, मगर, वैक्सीन नहीं पहुंची. ऐसे में लोगों ने जमकर हंगामा किया. एसीएमओ डॉ एमके सिंह के मुताबिक मेगा कैम्प की तैयारियों को लेकर ग्रामीण सेंटर पर टीकाकरण बंद रहा. एसीएमओ के मुताबिक 'बिग वैक्सीनेशन डे के तहत लखनऊ में 183 केंद्रों पर टीका लगेगा. इसमें 63 वर्क प्लेस पर साइट बनेंगी. यहां 70 हजार टीके लगाए जाएंगे. यह सभी जिलों में सबसे बड़ा लक्ष्य है.

यूपी के 15 जिलों में कोरोना के 19 नए मरीज मिले
उत्तर प्रदेश गुरुवार को को 24 घंटे में 2 लाख 16 हजार से अधिक सैम्पल टेस्ट किए गए. इस दौरान 15 जिलों में 19 नए मरीज मिले, जबकि प्रदेश में 22 मरीज स्वस्थ हो गए. अब प्रदेश में 342 के करीब एक्टिव केस रह गए हैं. यह आंकड़ा गत वर्ष मार्च का रहा है. इसके अलावा अस्पतालों में शाम तक 342 ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गए हैं. बता दें कि यूपी में देश में सर्वाधिक सात करोड़, 12 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 39.9 लोगों की जांच की जा रही है. वहीं, केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं.

यह जिले हुए कोरोना मुक्त
अलीगढ़, हरदोई, कासगंज, महोबा, फर्रुखाबाद, संतकबीरनगर, शामली, मिर्जापुर, औरैया, बदायूं, देवरिया, फतेहपुर और हमीरपुर पहले से कोरोना मुक्त थे. अब उन्नाव भी कोरोना मुक्त हो गया. वहीं, प्रदेश में अब मरीजों की कुल पॉजिटीविटी रेट 3 फीसद घटकर 2.44 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटीविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गयी है. इसके अलावा मृत्युदर अभी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट की गई. वहीं, वर्तमान में फिर रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है.

बता दें कि राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया गया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज़ लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिलने के कारण हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाई. 6 जुलाई को एक दिन में 10 लाख 3 हजार 425 डोज लगीं थीं. इसके बाद 24 जुलाई को 10 लाख 6 हजार 68 डोज लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया है. वहीं 3 अगस्त को मेगा कैम्प लगाए गए. इस दौरान शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 से अधिक को टीका लगाया गया. ऐसे में एक दिन में सर्वाधिक 29 लाख टीका लगाने का रिकॉर्ड बना. 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.