लखनऊ : राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रदेश पदाधिकारियों, पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारियों और पूर्व जिला एवं शहर अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई. यह बैठक लोकसभा चुनाव की तैयारी व रणनीति पर चर्चा को लेकर बुलाई गई. इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 'उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनता के जुड़े मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी, गन्ना समर्थन मूल्य तथा किसानों की बदहाल हालत को लेकर जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेगी. इसके अलावा जनता के बीच राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी की बातों को पहुंचाने व मुद्दों को जानने के लिए पश्चिम से पूर्व तक एक पदयात्रा की शुरुआत की जाएगी.'
प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि 'बैठक में पूरे प्रदेश से आए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश के पूर्व जिला और पूर्व शहर अध्यक्ष शामिल हुए और अपने सुझाव व विचार रखे. बैठक में नेताओं ने संगठन मजबूती पर अपने सुझाव दिए और संगठन एवं जिला कमेटियों में वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के समायोजन और सुझाव को तरजीह के सुझाव आए. साथ ही आंदोलन और पदयात्रा के माध्यम से जनता के बीच पैठ बनाने के सुझाव पर भी रणनीति बनाने पर सहमति बनी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने प्रदेश भर से आए सभी पूर्व पदाधिकारियों के संबोधन में कहा कि 'आपने पार्टी को अच्छा खासा समय और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बैठक में आए युवाओं से लेकर 83-84 साल के बुजुर्ग जितनी ऊर्जा से अपने सुझाव दे रहे हैं. पार्टी के कार्यक्रमों में रुचि ले रहे हैं, उससे यह तय हो चुका है कि कांग्रेस पार्टी 2024 में प्रदेश में बदलाव करेगी. लोकसभा चुनाव में पांच महीने का समय बचा है. हमारे नेता देश के संविधान को बचाने और लोकतंत्र को बचाने के साथ आम आदमी के अधिकारों के लिए दिन-रात लड़ रहे हैं, आप सभी को इसे आगे बढ़ाने में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होने वाली है, आपके जो भी सुझाव हैं उनको तरजीह दी जाएगी. हम संगठन जिला कमेटी में वरिष्ठ नेताओं के समायोजन और उनके सुझाव को प्राथमिकता से पूरा करेंगे.'
प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि 'उनसे उत्तर प्रदेश नहीं संभाल रहा है. सुल्तानपुर में एक डॉक्टर की हत्या कर दी जाती है. प्रदेश में केंद्रीय मंत्री के घर पर हत्या होती है और सरकार उस पूरे मामले को दबाने में जुट गई. उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों और तानाशाही रवैये से हर आदमी परेशान है, सभी अंदर से भाजपा को बदलने का मन बना चुके हैं. भाजपा के अंदर भी जबरदस्त अंतर कलह मची हुई है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सरकार की कैबिनेट मीटिंग में नहीं जाते हैं. भाजपा के कार्यक्रमों में नहीं जा रहे हैं. सरकार और भाजपा संगठन में जबरदस्त गुटबाजी सड़क पर दिख रही है. जिसकी वजह से प्रदेश की जनता पिस रही है, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रदेश की चिंता नहीं है, ना लोगों की चिंता है, वह दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार में झूठे आरोप मढ़ रहे हैं. बैठक में राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने कहा कि 'पार्टी के सभी मेहनती जुझारू नेताओं का आगामी लोकसभा 2024 में महत्वपूर्ण रोल है. घर-घर पहुंचकर कांग्रेस की नीतियों और कांग्रेस सरकारों द्वारा किए गए कामों को बताने की हम सब की जिम्मेदारी है, देश का माहौल बहुत तेजी से बदल रहा है. उत्तर प्रदेश के जनमानस की सोच और समर्थन हमारे साथ है, जनता को कांग्रेस से ही उम्मीद है.'