लखनऊ : कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर सोमवार को चुनाव समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने की. इस दौरान कई प्रत्याशियों के नाम पर विचार किया गया. राज बब्बर ने कहा कि मार्च के पहले सप्ताह में कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी.
बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय सिंह, राजाराम पाल और नसीमुद्दीन सिद्दीकी के साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के पदाधिकारी मौजूद रहे. चुनाव समिति के अध्यक्ष राज बब्बर ने बताया कि बैठक में सदस्यों ने लोकसभा चुनाव के लिए विभिन्न क्षेत्रों से आए कई नामों पर गहन मंथन किया. इसके बाद कुछ नाम भी तय किए गए हैं, जिनकी सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को भेजी जाएगी.
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि कई नामों को फाइनल किया गया है, लेकिन प्रत्याशी का फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर छोड़ दिया गया है. वहीं रॉबर्ट वाड्रा के मुरादाबाद से चुनाव लड़ने की खबर से उन्होंने खुद को बेखबर बताया. उन्होंने कहा कि मुझे ऐसी कोई खबर अभी तक नहीं मिली है.
वहीं विभिन्न पार्टियों के बागी नेताओं के कांग्रेस में आने के बाद क्या कांग्रेस पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट देगी के सवाल पर राज बब्बर ने साफ कहा कि अभी पार्टी के ही नामों पर विचार किया गया है. बाहरी पार्टियों से आने वाले लोगों के बारे में कोई खबर नहीं है. चुनाव समिति के सदस्यों के टिकट मांगे जाने के सवाल पर राज बब्बर ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि चुनाव समिति के सदस्य भी अपने नाम टिकट के लिए रखेंगे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)