लखनऊ : वर्तमान में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट जेएन-1 सामने आया है. केरल में इसी वायरस से कई मौतें भी हो चुकी हैं. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार ने भी कोविड को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को जागरूक करने का काम स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. इस बार जो कोरोना वायरस से वह नॉर्मल इन्फ्लूएंजा की तरह ही सर्दी, जुखाम, बुखार तक ही सीमित रहेगा. इसका बहुत बुरा प्रभाव स्वास्थ्य पर नहीं पड़ेगा. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि प्रदेश की बड़ी आबादी को कोविड टीका लग चुका है. जिसके चलते यह वायरस अधिक प्रभावशाली नहीं हो रहा है. यह बातें ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. तूलिका चंद्रा ने कहीं.
कोविड को लेकर अलर्ट : प्रो. तूलिका चंद्रा ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में कोविड को लेकर अलर्ट घोषित किया गया है. सर्दी, जुखाम, बुखार के गंभीर मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई जा रही है. प्रदेश में दिसंबर माह में अब तक मिलने वाले कोविड मरीजों की संख्या आठ हो गई है. इन सभी की जीनोम सिक्वेसिंग कराने के लिए सैंपल केजीएमयू की माइक्रोबायोलॉजी लैब भेजा गया है. बीते दिनों लखनऊ के आलमबाग के रहने वाली एक बुजुर्ग कोविड पॉजिटिव मिली थी. इसके बाद बीते रविवार को तीन नए कोरोना के मामले सामने आए. जिसमें एक गोरखपुर और दो मरीज गौतमबुद्धनगर जिले के थे. रिपोर्ट आने के बाद इन मरीजों के परिवारवालों के सैंपल कलेक्ट कर जांच के निर्देश दिए गए थे. इसी तरह जो भी मरीज मिल रहे हैं उनकी जांच कराई जा रही है. केजीएमयू में रोज 40 से 50 सैंपल कोविड जांच के लिए आते हैं.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन |
|
|
|
|
|
हालांकि रहें सावधान : प्रो. तूलिका चंद्रा ने कहा कि भले ही वायरस अधिक सक्रिय नहीं है, लेकिन आम पब्लिक को सावधानी रखनी है. डिस्टेंस मेंटेन करना है और पब्लिक प्लेस पर हमेशा मुंह पर मास्क लगाकर चलना है. अगर कोई लक्षण सर्दी, खांसी, जुखाम, बुखार का लगता है तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर सबसे पहले अपनी कोविड की जांच कराएं. उसके बाद अपना इलाज शुरू करें. अगर कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो कुछ दिन के लिए परिवार और रिश्तेदारों से दूरी बरकरार रखें. अपना कमरा अलग करें. जब तक रिपोर्ट नेगेटिव नहीं आती है, तब तक बच्चों व बुजुर्ग से दूरी मेंटेन करें.
यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस की चपेट में आए कई राज्य, कर्नाटक में गाइडलाइन जारी