ETV Bharat / state

यूपी के 10 चिकित्साधिकारियों को मिली नई तैनाती, जानिए कौन-कौन हैं? - चिकित्सा अधिकारियों का प्रमोशन

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है. इस कड़ी में चिकित्सा अधिकारियों के प्रमोशन (Promotion of Medical Officers) किए जा रहे हैं और स्टाफ की कमी को दूर किया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 15, 2024, 7:54 PM IST

लखनऊ : प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक ग्रेड के 10 चिकित्सा अधिकारियों को सोमवार को नई जिम्मेदारी दी गई है. इसमें कई जिलों के चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें नई तैनाती दी गई है. नई जिम्मेदारी के साथ सभी चिकित्सा अधिकारी मंगलवार से अपना कार्यभार संभालेंगे. इसमें मुरादाबाद, लखनऊ, बस्ती, सहारनपुर, आगरा और मेरठ के चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं.

बता दें चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत चिकित्सा अधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी सौंप जा रही है. पिछले हफ्ते पांच चिकित्सा अधिकारियों की प्रोन्नति की गई थी. इनमें हजरतगंज से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को स्वास्थ्य निदेशालय में निदेशक पद की जिम्मेदारी मिली थी. इसके अलावा अन्य चार डाॅक्टरों का भी प्रमोशन किया गया है.




इन चिकित्सा अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुरादाबाद के डॉ. दिनेश कुमार को मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण लखनऊ में निदेशक के पद पर तैनाती मिली है. इसके अलावा लखनऊ मंडल के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक डॉ. सुनील भारतीय को लखनऊ के ही सिविल अस्पताल में निदेशक पद पर तैनाती मिली. बस्ती के जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्र कौशल को लखनऊ के लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में निदेशक के पद पर तैनाती मिली है. लखनऊ के संचारी रोग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. रतन पाल सिंह को लखनऊ के राष्ट्रीय कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं का निदेशक बनाया गया है. इसी प्रकार बाकी छह अन्य चिकित्सा अधिकारियों को भी नवीन तैनाती हासिल हुई है.


लखनऊ : प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के निदेशक ग्रेड के 10 चिकित्सा अधिकारियों को सोमवार को नई जिम्मेदारी दी गई है. इसमें कई जिलों के चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं, जिन्हें नई तैनाती दी गई है. नई जिम्मेदारी के साथ सभी चिकित्सा अधिकारी मंगलवार से अपना कार्यभार संभालेंगे. इसमें मुरादाबाद, लखनऊ, बस्ती, सहारनपुर, आगरा और मेरठ के चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं.

बता दें चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है. इसी के तहत चिकित्सा अधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी सौंप जा रही है. पिछले हफ्ते पांच चिकित्सा अधिकारियों की प्रोन्नति की गई थी. इनमें हजरतगंज से डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल के निदेशक डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को स्वास्थ्य निदेशालय में निदेशक पद की जिम्मेदारी मिली थी. इसके अलावा अन्य चार डाॅक्टरों का भी प्रमोशन किया गया है.




इन चिकित्सा अधिकारियों को मिली नवीन तैनाती : चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मुरादाबाद के डॉ. दिनेश कुमार को मातृ एवं शिशु परिवार कल्याण लखनऊ में निदेशक के पद पर तैनाती मिली है. इसके अलावा लखनऊ मंडल के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अपर निदेशक डॉ. सुनील भारतीय को लखनऊ के ही सिविल अस्पताल में निदेशक पद पर तैनाती मिली. बस्ती के जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्र कौशल को लखनऊ के लोकबंधु राज नारायण संयुक्त चिकित्सालय में निदेशक के पद पर तैनाती मिली है. लखनऊ के संचारी रोग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ. रतन पाल सिंह को लखनऊ के राष्ट्रीय कार्यक्रम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं का निदेशक बनाया गया है. इसी प्रकार बाकी छह अन्य चिकित्सा अधिकारियों को भी नवीन तैनाती हासिल हुई है.


यह भी पढ़ें : Doctors News : दशकों तक नौकरी के बाद भी सीनियर डॉक्टर रह गए जूनियर, जानिए वजह

स्वास्थ्य विभाग के पांच चिकित्सा अधिकारियों को मिली प्रोन्नति, जानिए किसको कहां मिली तैनाती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.