लखनऊः राजधानी के नार्थ जोन के अंतर्गत पुलिस की क्राइम टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें यह आरोप लगाया जा रहा है कि पुलिस ने मीट कारोबारी से 50 हजार रुपये की मांग की थी. इस मामले को लेकर पुलिस उप आयुक्त उत्तरी शालिनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.
पैसे का कोई भी मामला नहीं
पुलिस उप आयुक्त उत्तरी शालिनी ने बताया कि पुलिस की क्राइम टीम चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए कार्य कर रही थी. मीट कारोबारी कुरैशी के पास इन चोरों का उठना बैठना था. पुलिस को एक सुराग हाथ लगा था, जिसको लेकर टीम मीट कारोबारियों से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को कस्टडी में भी लिया था, जिसके बाद उन लोगों ने स्थानीय लोगों को बुलाकर क्राइम टीम को घेर लिया. इसमें यह कहा जा सकता है कि पैसे का कोई भी मामला नहीं है.
पुलिस उप आयुक्त उत्तरी शालिनी ने कहा कि मामले की जांच एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस राजेश श्रीवास्तव को दी गई है. उनसे कहा गया है कि इसकी जांच जल्द से जल्द पूरी कर, उन्हें सूचित करें. मामले में दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.