ETV Bharat / state

MDS छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता ने हासिल किए दो गोल्ड मेडल, कहा पिता के सपने को किया साकार - एमडीएस छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता

राजधानी लखनऊ के केजीएमयू के 16वे दीक्षांत समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल वितरित किए गए. एमडीएस छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता ने दो गोल्ड मेडल हासिल किए हैं.

एमडीएस छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता
एमडीएस छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 2:13 PM IST

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में डेंटल के 9 विभागों में से पीरियाडिक की फाइनल ईयर की एमडीएस छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता ने सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं. इस मेधावी छात्रा ने अपनी मेहनत और लगन से स्व. श्रीमती विद्या टंडन गोल्ड मेडल के साथ विभाग की तरफ से बेस्ट रेजिडेंट गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने उपने गुरूजनों और परिवार वालों को दिया है.

एमडीएस छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता
दोनों गोल्ड मेडल पिता को किया समर्पित
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में मेडल पाने में बेटियों का बोलबाला रहा है. कड़ी मेहनत और लगन से बेटियों ने कई मेडल अपने नाम हासिल किए हैं. इनमें से एक दिल्ली के बिजनेसमैन परिवार की डॉक्टर गीतिका गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार में वह पहली डॉक्टर बनी हैं. पिता का सपना था कि वह डाॅक्टर बनें. पिता के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने केजीएमयू में एडमीशन लिया और माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए खूब मेहनत की. उन्होनें यह दोनों मेडल अपने माता-पिता को समर्पित किए हैं.
पीडियाट्रिक एवं डेंटिस्ट्री विभाग में मिला मार्ग दर्शन
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय अपना 16वां दीक्षांत समारोह और 115 वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, यूपी की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मेधावियों को बधाई दी है. इस कार्यक्रम में दो गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली एमडीएस छात्रा ने सर्वाधिक अंक हासिल कर विभाग में नई उर्जा का संचार किया है. डॉ. गीतिका गुप्ता ने बताया कि उन्हें यह सम्मान पीडियाट्रिक एवं डेंटिस्ट्री विभागाध्यक्ष राकेश कुमार चक की गाइडलाइन से मिला है.
डेंटल विभाग के कई कैम्पों में लिया हिस्सा


डॉक्टर दीपिका गुप्ता ने बताया कि पीडियाट्रिक एवं डेंटिस्ट्री विभाग की तरफ से दंत रोग कैंप लगाए जाते रहे हैं. इन कैंपों में उन्होंने बच्चों के दांतों की बीमारियों को लेकर कई तरह के उपचार किए हैं. इन बीमारियों में मसूड़ों में सूजन, दांतों का सड़ना जैसी बीमारी होती थी. साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों को भी इन समस्याओं से निपटने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके साथ ही कोविड-19 में भी डाॅक्टर की भूमिका में काम किया है.


सेमाज सेवा से जुड़े कामों में रूचि

केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में दो गोल्ड मेडल अपने नाम हासिल करने वाली डॉ. गीतिका गुप्ता ने बताया कि वह डाॅक्टर के साथ-साथ समाज सेवा का काम करेंगी. बताया कि कई कैम्पों में भागीदारी की है. कम पढ़े लिखे हुए लोग अस्पतालों के चक्कर लगाने से दूर भागते हैं. ऐसे में समाज सेवा के जरिए उन तक जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही बीमारियों को दूर करने में योगदान करेंगी.

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में डेंटल के 9 विभागों में से पीरियाडिक की फाइनल ईयर की एमडीएस छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता ने सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं. इस मेधावी छात्रा ने अपनी मेहनत और लगन से स्व. श्रीमती विद्या टंडन गोल्ड मेडल के साथ विभाग की तरफ से बेस्ट रेजिडेंट गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने उपने गुरूजनों और परिवार वालों को दिया है.

एमडीएस छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता
दोनों गोल्ड मेडल पिता को किया समर्पित
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में मेडल पाने में बेटियों का बोलबाला रहा है. कड़ी मेहनत और लगन से बेटियों ने कई मेडल अपने नाम हासिल किए हैं. इनमें से एक दिल्ली के बिजनेसमैन परिवार की डॉक्टर गीतिका गुप्ता ने बताया कि उनके परिवार में वह पहली डॉक्टर बनी हैं. पिता का सपना था कि वह डाॅक्टर बनें. पिता के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने केजीएमयू में एडमीशन लिया और माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए खूब मेहनत की. उन्होनें यह दोनों मेडल अपने माता-पिता को समर्पित किए हैं.
पीडियाट्रिक एवं डेंटिस्ट्री विभाग में मिला मार्ग दर्शन
किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय अपना 16वां दीक्षांत समारोह और 115 वां स्थापना दिवस समारोह मना रहा है. इस अवसर पर देश के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, यूपी की राज्यपाल आंनदी बेन पटेल और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मेधावियों को बधाई दी है. इस कार्यक्रम में दो गोल्ड मेडल अपने नाम करने वाली एमडीएस छात्रा ने सर्वाधिक अंक हासिल कर विभाग में नई उर्जा का संचार किया है. डॉ. गीतिका गुप्ता ने बताया कि उन्हें यह सम्मान पीडियाट्रिक एवं डेंटिस्ट्री विभागाध्यक्ष राकेश कुमार चक की गाइडलाइन से मिला है.
डेंटल विभाग के कई कैम्पों में लिया हिस्सा


डॉक्टर दीपिका गुप्ता ने बताया कि पीडियाट्रिक एवं डेंटिस्ट्री विभाग की तरफ से दंत रोग कैंप लगाए जाते रहे हैं. इन कैंपों में उन्होंने बच्चों के दांतों की बीमारियों को लेकर कई तरह के उपचार किए हैं. इन बीमारियों में मसूड़ों में सूजन, दांतों का सड़ना जैसी बीमारी होती थी. साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों को भी इन समस्याओं से निपटने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके साथ ही कोविड-19 में भी डाॅक्टर की भूमिका में काम किया है.


सेमाज सेवा से जुड़े कामों में रूचि

केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में दो गोल्ड मेडल अपने नाम हासिल करने वाली डॉ. गीतिका गुप्ता ने बताया कि वह डाॅक्टर के साथ-साथ समाज सेवा का काम करेंगी. बताया कि कई कैम्पों में भागीदारी की है. कम पढ़े लिखे हुए लोग अस्पतालों के चक्कर लगाने से दूर भागते हैं. ऐसे में समाज सेवा के जरिए उन तक जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही बीमारियों को दूर करने में योगदान करेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.