लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय में डेंटल के 9 विभागों में से पीरियाडिक की फाइनल ईयर की एमडीएस छात्रा डॉ. गीतिका गुप्ता ने सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं. इस मेधावी छात्रा ने अपनी मेहनत और लगन से स्व. श्रीमती विद्या टंडन गोल्ड मेडल के साथ विभाग की तरफ से बेस्ट रेजिडेंट गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस उपलब्धि का श्रेय उन्होंने उपने गुरूजनों और परिवार वालों को दिया है.
डॉक्टर दीपिका गुप्ता ने बताया कि पीडियाट्रिक एवं डेंटिस्ट्री विभाग की तरफ से दंत रोग कैंप लगाए जाते रहे हैं. इन कैंपों में उन्होंने बच्चों के दांतों की बीमारियों को लेकर कई तरह के उपचार किए हैं. इन बीमारियों में मसूड़ों में सूजन, दांतों का सड़ना जैसी बीमारी होती थी. साथ ही साथ उन्होंने अभिभावकों को भी इन समस्याओं से निपटने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं. इसके साथ ही कोविड-19 में भी डाॅक्टर की भूमिका में काम किया है.
सेमाज सेवा से जुड़े कामों में रूचि
केजीएमयू के दीक्षांत समारोह में दो गोल्ड मेडल अपने नाम हासिल करने वाली डॉ. गीतिका गुप्ता ने बताया कि वह डाॅक्टर के साथ-साथ समाज सेवा का काम करेंगी. बताया कि कई कैम्पों में भागीदारी की है. कम पढ़े लिखे हुए लोग अस्पतालों के चक्कर लगाने से दूर भागते हैं. ऐसे में समाज सेवा के जरिए उन तक जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही बीमारियों को दूर करने में योगदान करेंगी.