ETV Bharat / state

रोडवेज बसों से होने वाली दुर्घटनाओं में आई कमी: एमडी डॉ. राजशेखर - मृतकों की संख्या में 19 प्रतिशत की कमी

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में गत वित्तीय वर्ष की अपेक्षा दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है. यह जानकारी यूपी रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने दी.

 roadways bus accident reduced
दुर्धटनाओं में आई कमी
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 2:32 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है. यूपी रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष से रोडवेज बसों से होने वाली दुर्घटनाएं कम हुई है. उन्होंने कहा कि तुलनात्मक विवरण करने पर स्पष्ट है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के सापेक्ष घटित दुर्घटनाओं में 13 प्रतिशत की कमी हुई है.

 roadways bus accident reduced
दुर्धटनाओं में आई कमी
दुर्धटनाओं में आई कमीएमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि फैटल दुर्घटनाओं की संख्या में 18 प्रतिशत की कमी और मृतकों की संख्या में 19 प्रतिशत की कमी हुई है. वहीं घायलों की संख्या में 0.49 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. एमडी डॉ. राजशेखर के मुताबिक परिवहन निगम में दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रयासों के अंतर्गत चालकों को प्रशिक्षण, स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण और काउंसलिंग की प्रक्रिया निरंतर की जाती है. इसका परिणाम यह है कि विभिन्न स्तर से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर कमी आई है. एमडी ने कहा कि सेवा आरंभ करने से पहले संबंधित चालक के विश्राम की निर्धारित व्यवस्था की गई है.

एमडी डॉ. राजशेखर ने दी जानकारी
दैनिक रूप से बसों को मार्ग पर भेजने से पहले उनकी 13 बिंदुओं के तहत यानी बस में एसएलडी, वीटीएस, अग्निशमन यंत्र और फर्स्ट ऐड किट की क्रियाशीलता और उसकी तकनीकी जांच कराई जाती है. इसके अलावा बस के प्रस्थान से पहले संबंधित चालक का ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ब्रीथिंग का परीक्षण किया जाता है. इसके अलावा मार्ग पर संचालित बसों के चालकों का औचक रूप से ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से परीक्षण भी किया जाता है.

एमडी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन अवधि में संचालित आपातकालीन सेवाओं में और अनलॉक-1 में सामान्य संचालन में भी उपरोक्त सुरक्षात्मक उपाय नियमित रूप से सुनिश्चित कराए गए. साथ ही उनकी क्रमवार मॉनीटरिंग भी कराई जा रही है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आई है. यूपी रोडवेज के एमडी डॉ. राजशेखर ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष से रोडवेज बसों से होने वाली दुर्घटनाएं कम हुई है. उन्होंने कहा कि तुलनात्मक विवरण करने पर स्पष्ट है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 की अवधि में गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के सापेक्ष घटित दुर्घटनाओं में 13 प्रतिशत की कमी हुई है.

 roadways bus accident reduced
दुर्धटनाओं में आई कमी
दुर्धटनाओं में आई कमीएमडी डॉ. राजशेखर ने बताया कि फैटल दुर्घटनाओं की संख्या में 18 प्रतिशत की कमी और मृतकों की संख्या में 19 प्रतिशत की कमी हुई है. वहीं घायलों की संख्या में 0.49 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है. एमडी डॉ. राजशेखर के मुताबिक परिवहन निगम में दुर्घटनाओं की रोकथाम के प्रयासों के अंतर्गत चालकों को प्रशिक्षण, स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण और काउंसलिंग की प्रक्रिया निरंतर की जाती है. इसका परिणाम यह है कि विभिन्न स्तर से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर कमी आई है. एमडी ने कहा कि सेवा आरंभ करने से पहले संबंधित चालक के विश्राम की निर्धारित व्यवस्था की गई है.

एमडी डॉ. राजशेखर ने दी जानकारी
दैनिक रूप से बसों को मार्ग पर भेजने से पहले उनकी 13 बिंदुओं के तहत यानी बस में एसएलडी, वीटीएस, अग्निशमन यंत्र और फर्स्ट ऐड किट की क्रियाशीलता और उसकी तकनीकी जांच कराई जाती है. इसके अलावा बस के प्रस्थान से पहले संबंधित चालक का ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से ब्रीथिंग का परीक्षण किया जाता है. इसके अलावा मार्ग पर संचालित बसों के चालकों का औचक रूप से ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से परीक्षण भी किया जाता है.

एमडी ने कहा कि कोरोना के मद्देनजर घोषित लॉकडाउन अवधि में संचालित आपातकालीन सेवाओं में और अनलॉक-1 में सामान्य संचालन में भी उपरोक्त सुरक्षात्मक उपाय नियमित रूप से सुनिश्चित कराए गए. साथ ही उनकी क्रमवार मॉनीटरिंग भी कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.