लखनऊः महापौर संयुक्ता भाटिया ने शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने आवास पर अमीनाबाद इंटर कॉलेज के अध्यापकों को सम्मानित किया. वहीं टीचर्स डे के अवसर पर शिक्षकों को अंग वस्त्र और पुष्प भेंट किया गया. महापौर ने कहा कि संक्रमण काल में शिक्षकों ने ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को जारी रखा है, जो कि अत्यंत प्रशंसनीय है.
महापौर ने कहा कि हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान सर्वोपरि माना गया है. गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान दर्जा दिया गया है. अध्यापक दिवस पर सभी गुरुओं की आराधना कर रहे हैं. महापौर संयुक्ता भाटिया ने शिक्षकों को अपने आवास पर सम्मानित किया. इस मौके पर अमीनाबाद इंटर कॉलेज के शिक्षकों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इसके साथ ही संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर और मास्क भी भेंट किए गए.
महापौर संयुक्ता भाटिया ने कहा कि हमारी संस्कृति में गुरु का स्थान भगवान से भी ऊपर है. संक्रमण काल में जिस तरह से शिक्षकों ने तमाम कठिनाइयों को छीन कर ऑनलाइन क्लास के माध्यम से बच्चों की पढ़ाई को जारी रखा है, यह अत्यंत प्रशंसनीय है. उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं आप सभी शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई देती हूं, जिन्होंने इस कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का निर्वाहन बखूबी निभाया है.
इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित
संक्रमण काल में लोगों को एवं बच्चों को जागरूक करना भी हमारा कर्तव्य है ऐसा लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया ने शिक्षक सम्मान के अवसर पर कहा. महापौर ने शिक्षक सुभाष चंद्र पांडे, जुबैदा बानो, रविंद्र नाथ यादव, एके अवस्थी, अनामिका शुक्ला, प्रियंका अवस्थी, एस. के मिश्रा एवं तारकेश्वर पांडे को सम्मानित किया.