ETV Bharat / state

महापौर संयुक्ता भाटिया ने सीएचसी रेड क्रॉस को लिया गोद - लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया

लखनऊ में महापौर संयुक्ता भाटिया ने कैसरबाग बाल महिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेड क्रॉस की स्थिति को सुधारने के लिए इस केंद्र को गोद लेने की घोषणा की है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 10:33 PM IST

लखनऊ: जिले की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कैसरबाग बाल महिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेड क्रॉस की स्थिति को सुधारने के लिए इस केंद्र को गोद लेने की घोषणा की है. इसके साथ ही सामुदायिक केंद्र की सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने के लिए अधिकारियों को फटकार भी लगाई है.

यह भी पढ़ें: निवेश के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, डायरेक्टर फरार



लोगों की समस्या हो कम

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील रावत और अधिशासी अभियंता एसपी तिवारी को यह निर्देश दिया है कि सीएचसी की आवश्यकता की सूची बनाकर सौपें. जिससे इस सीएचसी पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. महापौर ने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों को लगाकर यहां की सफाई सुनिश्चित कराई जाए. जिससे यहां पर आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.


महापौर के आह्वान पर पार्षदों ने भी बढ़ाया हाथ

लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया के रेड क्रॉस सीएचसी को दिए जाने के बाद पार्षदों से भी गोद लेने का आह्वान किया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पार्षदों ने भी सीएचसी केंद्रों को गोद देने की बात का आश्वासन दिया. महापौर ने पार्षदों को सलाह देते हुए कहा कि अपने-अपने मोहल्ले के सीएचसी केंद्रों को यदि पार्षद गोद लेते हैं, तो निश्चित रूप से वहां पर सुविधाएं बढ़ेंगी और इसका फायदा उन महलों में रहने वाली जनता को जरूर मिलेगा. निश्चित रूप से ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र गोद लेने से उसे आदर्श बनाया जा सके, जिससे मोहल्ले और वार्ड में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हो सके.


यह पार्षद लेंगे गोद

महापौर संयुक्ता भाटिया के आह्वान पर भाजपा पार्षद रामकृष्ण विजय गुप्ता, सपा पार्षद चरणजीत गांधी, निर्धारित पार्षद तनवीर हुसैन, भाजपा पार्षद मुन्ना मिश्रा और पार्षद रानी कनौजिया ने अपने-अपने वादों को वोट लेने का सहमति पत्र महापौर संयुक्ता भाटिया को सौंपा.

लखनऊ: जिले की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कैसरबाग बाल महिला चिकित्सालय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेड क्रॉस की स्थिति को सुधारने के लिए इस केंद्र को गोद लेने की घोषणा की है. इसके साथ ही सामुदायिक केंद्र की सुविधाओं के निरीक्षण के दौरान लापरवाही बरतने के लिए अधिकारियों को फटकार भी लगाई है.

यह भी पढ़ें: निवेश के नाम पर ठगी करने वाले 5 गिरफ्तार, डायरेक्टर फरार



लोगों की समस्या हो कम

लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी सुनील रावत और अधिशासी अभियंता एसपी तिवारी को यह निर्देश दिया है कि सीएचसी की आवश्यकता की सूची बनाकर सौपें. जिससे इस सीएचसी पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें. महापौर ने जोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारियों को लगाकर यहां की सफाई सुनिश्चित कराई जाए. जिससे यहां पर आने वाले लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े.


महापौर के आह्वान पर पार्षदों ने भी बढ़ाया हाथ

लखनऊ महापौर संयुक्ता भाटिया के रेड क्रॉस सीएचसी को दिए जाने के बाद पार्षदों से भी गोद लेने का आह्वान किया, जिसके बाद बड़ी संख्या में पार्षदों ने भी सीएचसी केंद्रों को गोद देने की बात का आश्वासन दिया. महापौर ने पार्षदों को सलाह देते हुए कहा कि अपने-अपने मोहल्ले के सीएचसी केंद्रों को यदि पार्षद गोद लेते हैं, तो निश्चित रूप से वहां पर सुविधाएं बढ़ेंगी और इसका फायदा उन महलों में रहने वाली जनता को जरूर मिलेगा. निश्चित रूप से ऐसे में स्वास्थ्य केंद्र गोद लेने से उसे आदर्श बनाया जा सके, जिससे मोहल्ले और वार्ड में लोगों को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध हो सके.


यह पार्षद लेंगे गोद

महापौर संयुक्ता भाटिया के आह्वान पर भाजपा पार्षद रामकृष्ण विजय गुप्ता, सपा पार्षद चरणजीत गांधी, निर्धारित पार्षद तनवीर हुसैन, भाजपा पार्षद मुन्ना मिश्रा और पार्षद रानी कनौजिया ने अपने-अपने वादों को वोट लेने का सहमति पत्र महापौर संयुक्ता भाटिया को सौंपा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.