लखनऊः महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ नगर निगम के 2021-22 का बजट पेश किया. 19 अरब 46 करोड़ 82 लाख रुपये के बजट को सर्वसम्मति से पास किया गया. नगर निगम के इस बजट को लेकर विपक्षी पार्षदों ने जमकर हंगामा भी किया. पार्षदों ने महापौर और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पार्षदों की उपेक्षा का आरोप लगाया. शाम से शुरू हुआ नगर निगम का यह बजट देर रात तक विपक्षी पार्षदों के हंगामे के कारण चलता रहा और देर रात्रि यह बजट पास हो सका. इस बजट में नए प्रस्ताव किए गए और लखनऊ की जनता पर कोई भी भार नहीं दिया गया है.
एक करोड़ की लागत से बनेगी लक्ष्मण की प्रतिमा
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि जिस तरह से अयोध्या श्री राम की नगरी है. उसी तरह से लखनऊ लक्ष्मण की नगरी हैं और यहां लक्ष्मण की 151 फीट की प्रतिमा लगाई जाएगी. इसके साथ ही प्रेरणा स्थल भी बनाया जाएगा. इसके लिए एक करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है.
कोरोना सुरक्षा के लिए 5 करोड़ निर्धारित
लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया ने कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए कोरोना वायरस निधि के लिए 5 करोड़ का फंड निर्धारित किया है.
महिलाओं के लिए बनेंगे महिला बाजार
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि महिला दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं के लिए महिला बाजार बनाने पर चर्चा की गई थी. इस बजट में उसका प्रावधान किया गया है. महिला बाजार पर मुहर लगाई जा चुकी है. इस बाजार में सिर्फ महिलाएं ही रहेंगी और महिला संबंधित सामान ही बिक्री भी किया जाएगा. इसके साथ ही शहर के प्रमुख मार्गों में महिलाओं के लिए यूरिनल और बेबी फीडिंग सेंटर के लिए भी बजट की व्यवस्था की गई है.
वाटर हार्वेस्टिंग करने पर गृह में मिलेगी 5 प्रतिशत की छूट
महापौर ने बताया कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैच द वॉटर अभियान से प्रेरणा लेने को कहा है. ऐसे में शहर वासियों से वर्षा जल संचयन की अपील की जाती है और वर्षा जल संचयन करने वाले घरों में रहकर में 5% की छूट दी जाएगी. इसके साथ ही लखनऊ नगर निगम की छत पर भी वाटर हार्वेस्टिंग शुरू की जाएगी.
नगर निगम के डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को सातवें वेतनमान की व्यवस्था
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज के शिक्षकों को सातवें वेतनमान हेतु बजट की व्यवस्था की गई है. साथ ही नगर निगम में कार्यरत कार्यदायी कंप्यूटर ऑपरेटर अमीनाबाद इंटर कॉलेज में कार्यदायी संस्था के शिक्षकों और अन्य कार्य कर्मचारियों की तनख्वाह में वृद्धि के निर्देश दिए गए हैं.
जल निकासी हेतु 5 करोड़ का प्रावधान
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि भारी बारिश में जल निकासी सुचारू रूप से हो सके. इसके लिए बड़े नालों की सफाई के लिए ₹50,00,0000 का प्रावधान किया गया है. वहीं छोटे और स्वास्थ्य विभाग द्वारा साफ सफाई किए जाने वाले नालों की सफाई संबंधित जोड़ों के सफाई कर्मचारियों द्वारा कराई जाएगी. इसके साथ ही बाढ़ पंपिंग स्टेशनों के संचालन के लिए चार करोड़ की व्यवस्था की गई है. साथ ही शहर में नाली सड़क और नाला बनाने पर 176 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा. दो करोड़ रुपये से नए कूड़ा घरों का निर्माण कराया जाएगा. वह एक करोड़ के शौचालय और मुद्रा शहर में बनाए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें- धर्मांतरण का आरोप जीआरपी की जांच में निकला झूठा
सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर खर्च होंगे 36 करोड़
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि स्वच्छता में रैंकिंग बढ़ाने के लिए कूड़े के ढेर को समाप्त करने के लिए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर 36 करोड़ खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही शहर में जल ही लाइट पर 21 करोड़ और शहर के पार्कों के विकास और रखरखाव के लिए 30 करोड़ खर्च किए जाएंगे. पार्कों में कंपोस्ट बनाने पर 2 करोड़ सुबह 150 करोड़ रुपये से कल्याण मंडप बनाए जाएंगे.
गरीब वेंडर को बसाने के लिए बनेगा बेंडिंग जोन
महापौर संयुक्ता भाटिया ने राजधानी के वेंडर्स को बसाने के लिए दो करोड़ रुपये से वेंडिंग जोन बनाने जाने की बात कही है. इसके साथ ही नगर निगम की खाली पड़ी जमीनों को कब्जे से बचाने के लिए उसकी फेसिंग कराई जाएगी. इसके लिए 2 करोड़ खर्च किए जाएंगे. साथ ही श्मशान घाटों को बनाने और उनके मरम्मत पर 30 लाख खर्च किए जाएंगे, जबकि लावारिस लाशों के निस्तारण के लिए 10 लाख रुपये खर्च करने का प्रावधान बनाया गया.
8 करोड़ से बनेगी नई पार्किंग व्यवस्था
नगर निगम के इस बजट में न्यायालय और विधान सभा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों पर कार्य करने के लिए पांच करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. इसके साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी बनाई जाएगी. नगर निगम कर्मचारियों की पेंशन पर 80 करोड़ तो वहीं नगर निगम के कंप्यूटराइजेशन कार्य पर एक करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
शिक्षा पर खर्च होंगे 16 करोड़ 35 लाख
महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि जरूरतमंद विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए 16 करोड़ 35 लाख व्यय किए जाएंगे. इसके साथ ही 4 करोड़ रुपये से स्कूलों में निर्माण कार्य भी कराया जाएगा. साथ ही 5 लाख से पुस्तकालय और संग्रहालय मनाया जाएगा, जिससे बच्चों को पढ़ने में मदद मिल सके.