ETV Bharat / state

मल्टी लेवल पार्किंग में छाया घना अंधेरा, अधिकारियों को जमकर फटकार - लखनऊ महापौर

राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित मल्टी लेवल पार्किंग (Hazratganj multi level parking) में महीने भर से अंधेरा छाया हुआ है. एलडीए की ओर से बिजली बिल का भुगतान न करने से पार्किंग स्थल की लाइट काट दी गई थी. पार्किंग में घना अंधेरे को हटाने के लिए मोमबत्ती जलाकर काम हो रहा था.

निरीक्षण करती महापौर.
निरीक्षण करती महापौर.
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 3:02 AM IST

लखनऊः ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया. इन मल्टी लेवल पार्किंग में अव्यवस्थाओं का अंबार है. अंधेरे के कारण जब डॉक्टर की गाड़ी एक पिलर से टकरा गई तो इससे नाराज डॉक्टर ने लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को फोन कर मल्टी लेवल पार्किंग में बिजली न होने की शिकायत की. इसके बाद देर रात महापौर संयुक्ता भाटिया मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंची तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई.

अधिकारियों से बात करती महापौर.
निरीक्षण करती महापौर.

जोनल अधिकारी से किया जवाब तलब

लखनऊ के हजरतगंज स्थिति मल्टी लेवल पार्किंग में बिजली की समस्या की शिकायत पर पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव को मौके पर फटकार लगाते हुए इस मामले पर जवाब तलब भी किया. महापौर ने पार्किंग स्थल पर बने सार्वजनिक महिला और पुरुष शौचालय के बंद होने पर भी नाराजगी जताई. जोनल अधिकारी ने बताया कि हाल ही में पार्किंग हैंडओवर की गई है. अभी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है.

महापौर ने अपर नगर आयुक्त अमित कुमार को फोन कर पार्किंग की लाईट व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था को तत्काल ठीक करने के लिए निर्देशित किया. महापौर ने उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह आवास विकास के कर्मचारी हैं और विगत कई महीनों से बिजली कटी हुई है. महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तरफ लखनऊ को हम स्मार्ट सिटी बनाने को प्रयासरत हैं. दूसरी तरफ मुख्य बाजार हजरतगंज की मल्टीलेवल पार्किंग की यह दुर्व्यवस्था कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 'सांस' से होगा निमोनिया पर प्रहार, सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान

लखनऊः ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार करने के लिए नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण ने मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कराया. इन मल्टी लेवल पार्किंग में अव्यवस्थाओं का अंबार है. अंधेरे के कारण जब डॉक्टर की गाड़ी एक पिलर से टकरा गई तो इससे नाराज डॉक्टर ने लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया को फोन कर मल्टी लेवल पार्किंग में बिजली न होने की शिकायत की. इसके बाद देर रात महापौर संयुक्ता भाटिया मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण करने पहुंची तो सच्चाई खुलकर सामने आ गई.

अधिकारियों से बात करती महापौर.
निरीक्षण करती महापौर.

जोनल अधिकारी से किया जवाब तलब

लखनऊ के हजरतगंज स्थिति मल्टी लेवल पार्किंग में बिजली की समस्या की शिकायत पर पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव को मौके पर फटकार लगाते हुए इस मामले पर जवाब तलब भी किया. महापौर ने पार्किंग स्थल पर बने सार्वजनिक महिला और पुरुष शौचालय के बंद होने पर भी नाराजगी जताई. जोनल अधिकारी ने बताया कि हाल ही में पार्किंग हैंडओवर की गई है. अभी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी है.

महापौर ने अपर नगर आयुक्त अमित कुमार को फोन कर पार्किंग की लाईट व्यवस्था और शौचालय की व्यवस्था को तत्काल ठीक करने के लिए निर्देशित किया. महापौर ने उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह आवास विकास के कर्मचारी हैं और विगत कई महीनों से बिजली कटी हुई है. महापौर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एक तरफ लखनऊ को हम स्मार्ट सिटी बनाने को प्रयासरत हैं. दूसरी तरफ मुख्य बाजार हजरतगंज की मल्टीलेवल पार्किंग की यह दुर्व्यवस्था कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- 'सांस' से होगा निमोनिया पर प्रहार, सरकार ने तैयार किया मास्टर प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.