लखनऊ: राजधानी लखनऊ में छठ का पूजा का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान नगर निगम ने सभी छठ घाटों की विशेष सफाई कराई है. घाटों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए निगम ने बेरिकेडिंग भी कराई है. इस अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया लक्ष्मण मेला मैदान में पहुंच कर साफ- सफाई का जायजा लिया.
महापौर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छठ का त्योहार मनाया जा रहा है. निगम ने छठ पूजा घाट पर सफाई कराई है.आसपास छिड़काव भी कराया है. पूजा घाट पर कोरोना प्रोटोकाॅल का भी पूरा ध्यान रखा गया. लोगों की परेशानियों को देखते हुए नए शौचालय का भी निर्माण कराया है. उन्होंने बताया कि निगम द्वारा घाटों की धुलाई की गई है. साथ ही घाट के चारों तरफ बनी छठी पूजा फर्श को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है.