लखनऊ: उन्नाव में पुलिस ने सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है. पिछले लंबे समय से लापता युवती का सपा नेता के खेत से शव बरामद हुआ है. वहीं, इस वाक्या के प्रकाश में आने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध करार दिया. साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना, अति दुखद व गंभीर मामला है.
परिवारवाले पहले से ही उसके अपहरण व हत्या को लेकर सपा नेता पर शक कर रहे थे. राज्य सरकार पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए दोषियों के खिलाफ तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई करे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप