लखनऊ: केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए आम बजट पर बसपा प्रमुख मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने पुराने वादे भूलकर जनता को नए वादों का झांसा दिया है. मायावती ने कहा कि संसद में पेश केंद्रीय बजट नए वादों के साथ जनता को लुभाने के लिए लाया गया है. सरकार ने गत वर्षों के वादों व पुरानी घोषणाओं आदि के अमल को भूला दिया गया है. यह उचित नहीं है. केंद्र बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व किसानों की आत्महत्या जैसी गंभीर चिंताओं से मुक्त क्यों है?
इसे भी पढ़ें - Budget 2022 : लोक सभा में सीतारमण का एलान- इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
सरकार सिर्फ अपने आप पीठ थपथपा रही है. लेकिन इससे देश का कल्याण नहीं होने वाला है. करों की मार से लोगों का जीना दुभर हो गया है. इसलिए केंद्र को प्रयास करना चाहिए था खासकर बेरोजगारी, असुरक्षा आदि के कारण लोगों में छाई तंगी, मायूसी व हताशा को कम करने की होता तो बेहतर था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप