लखनऊ: बीएसपी चीफ मायावती का आज 66वां जन्मदिन है. इस अवसर उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दलित महापुरुषों को याद किया. मायावती ने कहा कि उनका जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में सादगी से मनाया जा रहा है. जातिवादी, साम्प्रदायिक सोच वाली सरकारों ने बसपा की जनप्रिय, दलित हितों वाली योजनाओं को रोक दिया. ब्राह्मणों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं के साथ बसपा अन्याय नहीं होने देगी. सरकार आने पर कानून का राज होगा. हर वर्ग की भलाई के लिए काम करेंगे. 2022 नया साल उम्मीदों भरा और जनकल्याणकारी साबित होगा. चुनाव जीतने के बाद और सरकार बनने पर देश में हालाद बदलेंगे. बीएसपी इस बार सत्ता में आएगी और हर वादा पूरा करेगी. वहीं, पहले चरण के 58 विधानसभा सीटों में से 53 सीटों पर बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
बसपा की टिकट लिस्ट में जातिवार फार्मूला-
जाति | संख्या |
मुस्लिम | 14 |
ब्राह्मण | 09 |
एससी | 09 |
क्षत्रिय | 04 |
ओबीसी | 12 |
महिला | 03 |
प्रत्याशियों की सूची
![एक नजर प्रत्याशियों की सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14192560_pppppppp.jpg)
![एक नजर प्रत्याशियों की सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14192560_kkkkkk.jpg)
![एक नजर प्रत्याशियों की सूची](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14192560_wwwwww.jpg)