ETV Bharat / state

श्रमिकों की घर वापसी पर बोलीं मायावती, सीएम के निर्देशों की अवहेलना दुःखद - मायावती का यूपी सरकार पर निशाना

बसपा सुप्रीमो मायावती ने श्रमिकों की घर वापसी पर केन्द्र और राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. साथ उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा सीएम के आदेशों की अवहेलना बहुत ही दु:खद है.

श्रमिकों की घर वापसी पर बोलीं मायावती
श्रमिकों की घर वापसी पर बोलीं मायावती
author img

By

Published : May 18, 2020, 1:23 PM IST

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने श्रमिकों के घर वापसी पर एक बार फिर सरकार को घेरा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूरी संवेदनशीलता के साथ सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करते हुए श्रमिकों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया जाए. इसके साथ ही मायावती ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की अधिकारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने को दु:खद करार दिया है.

  • 1. औरैया, यूपी की भीषण दुर्घटना में मारे गए मजदूरों व घायलों को इकट्ठा ट्रक में भरकर उनके घर भेजने की हृदयहीनता पर उभरा जन आक्रोश उचित ही है। इससे साबित होता है कि सीएम के निर्देशों को गंभीरता व संवेदनशीलता से नहीं लिया जा रहा है। अति-दुःखद। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। 1/3

    — Mayawati (@Mayawati) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि औरैया की भीषण दुर्घटना में मारे गए मजदूरों और घायलों को इकट्ठा ट्रक में भरकर उनके घर भेजने की हृदयहीनता पर उभरा जन आक्रोश उचित ही है. इससे साबित होता है कि सीएम के निर्देशों को गंभीरता और संवेदनशीलता से नहीं लिया जा रहा है, यह अति दु:खद है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

मायावती ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि देश में अभी भी हर जगह लाखों गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों की बर्बादी, बदहाली व भूख प्यास आज के दृश्य मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. खासकर ऐसे महा विपदा के समय में इन लोगों पर पुलिस व प्रशासन की बर्बरता को रोकना केंद्र व राज्य सरकारों के लिए बहुत जरूरी है.

मायावती ने कहा कि सरकारों से उनकी अपील है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी के साथ-साथ मानवता और इंसानियत के नाते भी घर वापसी कर रहे गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए सरकारी शक्ति व संसाधन का पूरा इस्तेमाल करें, क्योंकि देश इनके ही बल पर आत्मनिर्भर बनेगा.
इसे भी पढ़ें:-मुरादाबाद गोकशी मामला: SSP ने थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने श्रमिकों के घर वापसी पर एक बार फिर सरकार को घेरा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि पूरी संवेदनशीलता के साथ सरकारी तंत्र का इस्तेमाल करते हुए श्रमिकों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया जाए. इसके साथ ही मायावती ने मुख्यमंत्री के निर्देशों की अधिकारियों द्वारा गंभीरता से नहीं लिए जाने को दु:खद करार दिया है.

  • 1. औरैया, यूपी की भीषण दुर्घटना में मारे गए मजदूरों व घायलों को इकट्ठा ट्रक में भरकर उनके घर भेजने की हृदयहीनता पर उभरा जन आक्रोश उचित ही है। इससे साबित होता है कि सीएम के निर्देशों को गंभीरता व संवेदनशीलता से नहीं लिया जा रहा है। अति-दुःखद। दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। 1/3

    — Mayawati (@Mayawati) May 18, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि औरैया की भीषण दुर्घटना में मारे गए मजदूरों और घायलों को इकट्ठा ट्रक में भरकर उनके घर भेजने की हृदयहीनता पर उभरा जन आक्रोश उचित ही है. इससे साबित होता है कि सीएम के निर्देशों को गंभीरता और संवेदनशीलता से नहीं लिया जा रहा है, यह अति दु:खद है. दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

मायावती ने कहा कि इतना ही नहीं बल्कि देश में अभी भी हर जगह लाखों गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों की बर्बादी, बदहाली व भूख प्यास आज के दृश्य मानवता को शर्मसार कर रहे हैं. खासकर ऐसे महा विपदा के समय में इन लोगों पर पुलिस व प्रशासन की बर्बरता को रोकना केंद्र व राज्य सरकारों के लिए बहुत जरूरी है.

मायावती ने कहा कि सरकारों से उनकी अपील है कि वे अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी के साथ-साथ मानवता और इंसानियत के नाते भी घर वापसी कर रहे गरीब प्रवासी मजदूर परिवारों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए सरकारी शक्ति व संसाधन का पूरा इस्तेमाल करें, क्योंकि देश इनके ही बल पर आत्मनिर्भर बनेगा.
इसे भी पढ़ें:-मुरादाबाद गोकशी मामला: SSP ने थाना प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.