लखनऊ: मायावती ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा, पूरे देश में अपने पार्टी के लोगों और अन्य लोगों को जो मेरा जन्मदिन जिस भी रूप में मना रहे हैं, मैं उन्हें धन्यवाद देती हूं. मैं इस मौके पर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देती हूं.
मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर कसा तंज
देश की जनता ने ऐसे बुरे हालात कांग्रेस की सरकार में भी देखे हैं, जिसके बाद जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया. भाजपा की केंद्रीय सरकार ने जनकल्याण मामलों को ताक पर रख दिया है. आज देश में अराजकता का माहौल है. मायावती ने विशेष वर्ग के लोगों के बारे में भी बात की. केंद्र की गलत कार्य शैली से पूरे देश में पूरे देश में कानून व्यवस्था खराब है. इसीलिए देश की आलोचना हो रही है.
पूर्व में कांग्रेस की सरकार में देश में काफी हिंसा हुई है, जिससे काफी नुकसान हुआ. वर्तमान में भी भाजपा की सरकार में गरीबी, बेरोजगारी दो हाथ ज्यादा है. इसी के चलते देश की जनता पिस रही है. देश की जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया था. वहीं भाजपा भी कांग्रेस के पैटर्न पर कार्य करेगी तो देश की जनता एक-एक राज्य से उसे सत्ता से बेदखल कर देगी.
CAA पर बोलीं मायावती
CAA असंवैधानिक है. यह देश धर्मनिरपेक्ष है. इस कानून से मैं सहमत नहीं हूं. केंद्र सरकार से अपील है कि इस कानून को वापस लिया जाए. भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं. किसी को भी असहज महसूस नहीं होना चाहिए.
योगी सरकार पर हमला
पुलिस व्य़वस्था में सरकार चाहे जितने बदलाव कर ले, कोई फायद नहीं है. कानून व्यवस्था ठीक नहीं है. यूपी में जंगलराज है. आए दिन अपराध हो रहे हैं, बेटियों के साथ. मेरे कार्यकर्ताओं ने कानून व्यवस्था बिगाड़ी है, तो मैंने उनको नहीं बख्शा, लेकिन यूपी में कानून बिल्कुल भी ठीक नहीं है.
मायावती ने कहा कि देश में ज्यादातर छोटे उद्योग धंधे बंद होने के कारण समस्याएं बढ़ी है. बड़ी संख्या में लोग पलायन कर रहे हैं. इसमें गरीब और शोषित लोग शामिल है. केंद्र और राज्य सरकारों के लिए ज्यादातर बड़े बड़े पूंजीपतियों को ही काम दिए जा रहे हैं. इसको लेकर भी हमारी पार्टी काफी चिंतित है. इसके अलावा देश में किसानों की हालत भी बहुत ही खराब हालत हुई है. महंगाई ने भी लोगों की कमर तोड़ रखी है.