लखनऊ: लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही बहुजन समाज पार्टी ने शुक्रवार को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. पार्टी की तरफ से 20 नेताओं की पार्टी सूची में इस बार मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को भी शामिल किया है. आकाश आनंद बसपा की रैलियों में स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आएंगे.
लोकसभा चुनाव के आगाज के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद के राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है. बसपा की तरफ से जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची में मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा के साथ आकाश आनंद भी स्टार प्रचारक बनाए गए हैं. इतना ही नहीं लिस्ट में जिन भी स्टार प्रचारकों का नाम है, आकाश उनमें सबसे युवा चेहरा हैं.
कौन हैं आकाश आनंद
आकाश मायावती के छोटे भाई आनंद के बेटे हैं. उन्होंने विदेश से मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के बाद अपनी बुआ मायावती के राजनीतिक कार्यक्रमों खासकर सोशल मीडिया पर बीएसपी और मायावती के मूवमेंट को आगे बढ़ा रहे थे.
..इस कारण मायावती चलाने लगी ट्विटर
सोशल मीडिया से गुरेज करने वाली बीएसपी और मायावती को ट्विटर पर लाने का श्रेय भी आकाश आनंद को ही जाता है. अब पार्टी ने आकाश को एक बड़ी जिम्मेदारी देते हुए स्टार प्रचारक बनाया है.
यह हैं बसपा के स्टार प्रचारक
बसपा की तरफ से जारी किए गए स्टार प्रचारकों की सूची में ब्राह्मण शिरोमणि सतीश चंद्र मिश्रा, आकाश आनंद, आर.एस कुशवाहा, नरेश गौतम, सुरेश कश्यप,, समुद्दीन राईन, राजकुमार गौतम, महिपाल सिंह माजरा, जनेश्वर प्रसाद, राजकुमार,मुरारी लाल केन, दिनेश काजीपुर, वीरेंद्र जाटव, रवि जाटव, रणविजय सिंह, प्रेमचंद गौतम, सतपाल पीपला, डॉ. कमल सिंह राज, पूजन प्रसाद शामिल हैं.
मायावती ने लोकसभा चुनाव नही लड़ने का किया फैसला
बता दें कि इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ने लोकसभा चुनाव नही लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि गठबंधन मजबूत स्थिति में हैं. सरकार बनने पर अगर उन्हें प्रधानमंत्री या मंत्री पद मिलता है तो वह इसे जरुर स्वीकार करेगी.