लखनऊ: बसपा अध्यक्ष मायावती ने मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 समाप्त किये जाने और लद्दाख को अलग राज्य बनाये जाने के फैसले का खुले मन से स्वागत किया है. आमतौर पर बसपा बीजेपी सरकार के फैसलों का विरोध ही करती रही है. बहुत कम ही हुआ है जब बसपा ने भाजपा के फैसले का समर्थन किया है.
-
संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा सम्बंधी धारा 370 व 35ए को हटाने की माँग काफी लम्बे समय से थी। अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहाँ के लोगों को आगे मिलेगा।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा सम्बंधी धारा 370 व 35ए को हटाने की माँग काफी लम्बे समय से थी। अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहाँ के लोगों को आगे मिलेगा।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2019संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा सम्बंधी धारा 370 व 35ए को हटाने की माँग काफी लम्बे समय से थी। अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहाँ के लोगों को आगे मिलेगा।
— Mayawati (@Mayawati) August 6, 2019
बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि संविधान की ’सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय’ की मंशा को देश भर में लागू करने हेतु जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा सम्बंधी धारा 370 और 35ए को हटाने की मांग काफी लम्बे समय से चल रही थी. अब बीएसपी उम्मीद करती है कि इस सम्बंध में केन्द्र सरकार के फैसले का सही लाभ वहां के लोगों को आगे मिलेगा.
इसी प्रकार, जम्मू-कश्मीर के लेह-लद्दाख को अलग से केन्द्र शासित क्षेत्र घोषित किए जाने से खासकर वहां के बौद्ध समुदाय के लोगों की बहुत पुरानी मांग अब पूरी हुई है. जिसका भी बीएसपी स्वागत करती है. इससे पूरे देश में विशेषकर बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के बौद्ध अनुयाई काफी खुश हैं.