ETV Bharat / state

मॉरीशस के राष्ट्रपति ने कहा, 'भावी पीढ़ी के हित में सभी देशों को मिलजुलकर कार्य करना चाहिए'

राजधानी लखनऊ स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का 24वां अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन (24th International Chief Justice Conference) 3 से 7 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन कानपुर रोड स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल परिसर में आयोजित किया जा रहा है.

ो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 4:49 PM IST

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में ‘24वां अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रतिभाग के लिए 61 देशों से पधारे 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों का ‘स्वागत समारोह’ शुक्रवार को शाम सीएमएस कानपुर रोड परिसर में सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि मैरी सिरिल एडी बोइसेज़ोन, उप-राष्ट्रपति, मॉरीशस एवं विशिष्ट अतिथि सुषमा खरकवाल, महापौर, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर ‘स्वागत समारोह’ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बोइसेज़ोन ने कहा कि 'सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने बच्चों के अधिकारों को लेकर जो आवाज बुलंद की है, वह प्रशंसनीय है. भावी पीढ़ी के हित में सभी देशों को मिलजुलकर कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर सीएमएस छात्रों ने गणमान्य अतिथियों के सम्मान में शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.'

सिटी मोन्टेसरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
सिटी मोन्टेसरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित



स्वागत समारोह की विशिष्ट अतिथि एवं लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल ने कहा कि 'बच्चे हमारा भविष्य हैं और उनका हित हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए. इस अवसर पर सुषमा खरकवाल ने मोजाम्बिक के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एडेलिनो मैनुअल मुचांगा को ‘लखनऊ शहर की चाबी’ भेंटकर सम्मानित किया, जबकि लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पकालिथा बी. मोसिसिली को ‘महात्मा गांधी अवार्ड फॉर वर्ल्ड यूनिटी’ से सम्मानित किया गया. सीएमएम संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गांधी ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया. सीएमएस प्रेसीडेंट प्रो. गीता गांधी किंगडन ने भी न्यायविदों व कानूनविदों का स्वागत किया.

24वां अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन
24वां अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन


इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए सीएमएस की इस ऐतिहासिक पहल की भरपूर सराहना की. प्रेस कांफ्रेंस में इस्वातिनी के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मूसा कथबर्ट भेकी मफलाला, बोत्सवाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टेरेंस रन्नोवेन, साउथ सूडान के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति चान रीक मदुत, मॉरीशस की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल व कई अन्य न्यायविदों व कानूनविदों ने अपने विचार व्यक्त किये.


सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि 'इस ऐतिहासिक सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को सुबह 9.00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा. उद्घाटन समारोह से पूर्व स्कूली छात्र कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से कानपुर रोड ऑडिटोरियम तक ‘वर्ल्ड यूनिटी मार्च’ निकालेंगे.'

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन : वक्ताओं ने कहा- बच्चों को विश्व एकता व शांति के दिए जाएं संस्कार

यह भी पढ़ें : CISCE 12th result 2022: लखनऊ के 4 छात्र संयुक्त टॉपर, जानिए इनकी सफलता की कहानी....

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कानपुर रोड स्थित सिटी मोन्टेसरी स्कूल में ‘24वां अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा. इसमें प्रतिभाग के लिए 61 देशों से पधारे 250 से अधिक मुख्य न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों का ‘स्वागत समारोह’ शुक्रवार को शाम सीएमएस कानपुर रोड परिसर में सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि मैरी सिरिल एडी बोइसेज़ोन, उप-राष्ट्रपति, मॉरीशस एवं विशिष्ट अतिथि सुषमा खरकवाल, महापौर, लखनऊ ने दीप प्रज्वलित कर ‘स्वागत समारोह’ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि बोइसेज़ोन ने कहा कि 'सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने बच्चों के अधिकारों को लेकर जो आवाज बुलंद की है, वह प्रशंसनीय है. भावी पीढ़ी के हित में सभी देशों को मिलजुलकर कार्य करना चाहिए. इस अवसर पर सीएमएस छात्रों ने गणमान्य अतिथियों के सम्मान में शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया.'

सिटी मोन्टेसरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
सिटी मोन्टेसरी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित



स्वागत समारोह की विशिष्ट अतिथि एवं लखनऊ की मेयर सुषमा खरकवाल ने कहा कि 'बच्चे हमारा भविष्य हैं और उनका हित हमारे लिए सर्वोपरि होना चाहिए. इस अवसर पर सुषमा खरकवाल ने मोजाम्बिक के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एडेलिनो मैनुअल मुचांगा को ‘लखनऊ शहर की चाबी’ भेंटकर सम्मानित किया, जबकि लेसोथो के पूर्व प्रधानमंत्री डा. पकालिथा बी. मोसिसिली को ‘महात्मा गांधी अवार्ड फॉर वर्ल्ड यूनिटी’ से सम्मानित किया गया. सीएमएम संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गांधी ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन किया. सीएमएस प्रेसीडेंट प्रो. गीता गांधी किंगडन ने भी न्यायविदों व कानूनविदों का स्वागत किया.

24वां अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन
24वां अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन


इस अवसर पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों व अन्य प्रख्यात हस्तियों ने विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए सीएमएस की इस ऐतिहासिक पहल की भरपूर सराहना की. प्रेस कांफ्रेंस में इस्वातिनी के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति मूसा कथबर्ट भेकी मफलाला, बोत्सवाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति टेरेंस रन्नोवेन, साउथ सूडान के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति चान रीक मदुत, मॉरीशस की मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल व कई अन्य न्यायविदों व कानूनविदों ने अपने विचार व्यक्त किये.


सीएमएस के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि 'इस ऐतिहासिक सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन शनिवार को सुबह 9.00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा. उद्घाटन समारोह से पूर्व स्कूली छात्र कानपुर रोड स्थित पुरानी चुंगी से कानपुर रोड ऑडिटोरियम तक ‘वर्ल्ड यूनिटी मार्च’ निकालेंगे.'

यह भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन : वक्ताओं ने कहा- बच्चों को विश्व एकता व शांति के दिए जाएं संस्कार

यह भी पढ़ें : CISCE 12th result 2022: लखनऊ के 4 छात्र संयुक्त टॉपर, जानिए इनकी सफलता की कहानी....

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.