ETV Bharat / state

2024 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा : मौलाना सज्जाद नोमानी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 24, 2023, 11:21 AM IST

इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना सज्जाद नोमानी ने कहा है कि 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो देश का संविधान बदलना निश्चित है. ऐसे में दलित, ओबीसी, सिख, ईसाई, मुसलमान, आदिवासी वर्ग के लोगों के साथ महिलाओं को भी जागरूक होना पड़ेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : प्रख्यात इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना सज्जाद नोमानी ने जारी बयान में कहा है कि अगर 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा. मौलाना नोमानी ने कहा कि पहले भी बुद्धिजीवी लोग कहा करते थे कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो संविधान बदल देगी, तब लोग उन बातों को गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब हालात को देखते हुए इस पर यकीन करने के सिवा कोई रास्ता नहीं है. सिर्फ अंधभक्तों को छोड़कर हर देशवासी को यकीन है कि मौजूदा सरकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बदल देगी. मौलाना ने कहा कि विपक्ष ने देश के सामने एक उम्मीद की किरण जगाई है. पटना और बंगलुरु की मीटिंग के बाद देश को संदेश दिया कि अब "I.N.D.I.A" लड़ाई लड़ेगा और "INDIA" उठेगा.

मौलाना सज्जाद नोमानी.
मौलाना सज्जाद नोमानी.

मौलाना ने कहा कि केंद्र सरकार के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का एक आर्टिकल 15 अगस्त को छपा था. जिसमें उन्होंने कहा कि अब संविधान बदलने पर विचार करना चाहिए और देश के लिए नया संविधान पेश करना चाहिए. इसलिए अब कोई शंका नहीं होनी चाहिए. मौलाना नोमानी ने कहा कि मौजूदा संविधान के होते हुए देश की 85 प्रतिशत आबादी के साथ बहुत अत्याचार हो रहे हैं. जिनमें दलित, ओबीसी, सिख, ईसाई, मुसलमान, आदिवासी वर्ग के लोग शामिल हैं. अगर संविधान ही बदल जाएगा तब क्या होगा? ये सोचना भी डरावना लगता है. मौलाना नोमानी मुस्लिम समुदाय के अलावा सिख, ईसाई, बौद्ध, एससी, एसटी और आदिवासी समाज में भी समान रूप से लोकप्रिय हैं और लगातार उनके मुद्दों पर खुलकर आवाज उठाते रहते हैं.

मौलाना सज्जाद नोमानी.
मौलाना सज्जाद नोमानी.





हर भारतीय अपने अपने वोटर आईडी दुरुस्त कराएं : मौलाना नोमानी ने कहा कि मस्जिद के इमाम, मंदिर के पुजारी, ग्राम सरपंच, समाज सेवकों और एनजीओ के जिम्मेदार लोग वोटर आईडी कार्ड ठीक करवाने में हर मुमकिन मदद करनी चाहिए. रहमान फाउंडेशन के सभी जिम्मेदार और वॉलिंटियर इस काम में पूरी ईमानदारी से लग जाएं और घर घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि सभी का वोटर आईडी कार्ड बना हो और उसमें किसी तरह की गलतियां न हों, ताकि उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित न किया जा सके.

विदेशी ताकतें मुल्क को बर्बाद करने के लिए कर रहीं काम : मौलाना नोमानी ने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें हमारे मुल्क को बर्बाद करने के लिए काम कर रही हैं. लीबिया, सीरिया और लेबनान सभी खुशहाल देश थे, लेकिन इन सभी को तबाह और बर्बाद कर दिया गया. ऐसी ही देश विरोधी ताकतों के साथ हमारे देश के कुछ लालची लोग उनके साथ मिलकर उनका काम आसान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शीघ्र शुरू होगी यूपी में तीस हजार सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया, कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

लखनऊ : प्रख्यात इस्लामिक धर्मगुरु मौलाना सज्जाद नोमानी ने जारी बयान में कहा है कि अगर 2024 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है तो देश का संविधान बदल दिया जाएगा. मौलाना नोमानी ने कहा कि पहले भी बुद्धिजीवी लोग कहा करते थे कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो संविधान बदल देगी, तब लोग उन बातों को गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन अब हालात को देखते हुए इस पर यकीन करने के सिवा कोई रास्ता नहीं है. सिर्फ अंधभक्तों को छोड़कर हर देशवासी को यकीन है कि मौजूदा सरकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के संविधान को बदल देगी. मौलाना ने कहा कि विपक्ष ने देश के सामने एक उम्मीद की किरण जगाई है. पटना और बंगलुरु की मीटिंग के बाद देश को संदेश दिया कि अब "I.N.D.I.A" लड़ाई लड़ेगा और "INDIA" उठेगा.

मौलाना सज्जाद नोमानी.
मौलाना सज्जाद नोमानी.

मौलाना ने कहा कि केंद्र सरकार के आर्थिक सलाहकार परिषद के चेयरमैन बिबेक देबरॉय का एक आर्टिकल 15 अगस्त को छपा था. जिसमें उन्होंने कहा कि अब संविधान बदलने पर विचार करना चाहिए और देश के लिए नया संविधान पेश करना चाहिए. इसलिए अब कोई शंका नहीं होनी चाहिए. मौलाना नोमानी ने कहा कि मौजूदा संविधान के होते हुए देश की 85 प्रतिशत आबादी के साथ बहुत अत्याचार हो रहे हैं. जिनमें दलित, ओबीसी, सिख, ईसाई, मुसलमान, आदिवासी वर्ग के लोग शामिल हैं. अगर संविधान ही बदल जाएगा तब क्या होगा? ये सोचना भी डरावना लगता है. मौलाना नोमानी मुस्लिम समुदाय के अलावा सिख, ईसाई, बौद्ध, एससी, एसटी और आदिवासी समाज में भी समान रूप से लोकप्रिय हैं और लगातार उनके मुद्दों पर खुलकर आवाज उठाते रहते हैं.

मौलाना सज्जाद नोमानी.
मौलाना सज्जाद नोमानी.





हर भारतीय अपने अपने वोटर आईडी दुरुस्त कराएं : मौलाना नोमानी ने कहा कि मस्जिद के इमाम, मंदिर के पुजारी, ग्राम सरपंच, समाज सेवकों और एनजीओ के जिम्मेदार लोग वोटर आईडी कार्ड ठीक करवाने में हर मुमकिन मदद करनी चाहिए. रहमान फाउंडेशन के सभी जिम्मेदार और वॉलिंटियर इस काम में पूरी ईमानदारी से लग जाएं और घर घर जाकर यह सुनिश्चित करें कि सभी का वोटर आईडी कार्ड बना हो और उसमें किसी तरह की गलतियां न हों, ताकि उन्हें वोट देने के अधिकार से वंचित न किया जा सके.

विदेशी ताकतें मुल्क को बर्बाद करने के लिए कर रहीं काम : मौलाना नोमानी ने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें हमारे मुल्क को बर्बाद करने के लिए काम कर रही हैं. लीबिया, सीरिया और लेबनान सभी खुशहाल देश थे, लेकिन इन सभी को तबाह और बर्बाद कर दिया गया. ऐसी ही देश विरोधी ताकतों के साथ हमारे देश के कुछ लालची लोग उनके साथ मिलकर उनका काम आसान कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : शीघ्र शुरू होगी यूपी में तीस हजार सोलर पंप लगाने की प्रक्रिया, कृषि मंत्री ने दिए निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.