लखनऊ: शिया धर्म गुरू मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में 11 कोयला खदान मजदूरों की हत्या की कड़ी निंदा की है. मौलाना ने बयान जारी करते हुए कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद का बोल बाला है. नए साल की शुरुआत में पाकिस्तान ने अपना गंदा चेहरा दिखाया है.
मंगलवार को अपना बयान जारी करते हुए शिया धर्मगरू मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि पाकिस्तानी जो खुद को इस्लामी देश कहता है, वास्तव में आईएसआई के इशारे पर काम कर रहा है और लगातार अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में गुरुद्वारों और मंदिरों और इमामबाड़ों को ध्वस्त किया जा रहा है. शिया, हिंदू और सिख को मारे जा रहे हैं.
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक नहीं हैं सुरक्षित
शिया धर्मगरू मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तानी सरकार ने आतंकवादियों को छूट दी है वह अपहृत श्रमिकों के नाम पूछना और फिर शियाओं को मारना इस बात का प्रमाण देता है कि वहां अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं हैं. अगर हम अतीत को देखें तो सऊदी अरब के इशारे पर पाकिस्तान में शियाओं और अन्य अल्पसंख्यकों को सताया जा रहा है. मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि हम संयुक्त राष्ट्र से आग्रह करते हैं कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पाकिस्तान सरकार को तुरंत प्रतिज्ञा दिलाई जाए, जिससे कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो.