लखनऊ : आतंकवाद के जुर्म में 37 नागरिकों को सऊदी अरब में फांसी दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है. मरकजी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना सैफ अब्बास ने सऊदी अरब के इस फैसले की निंदा की है. उन्होंने इसे गलत बताया और कहा कि सऊदी की सरकार खुद ही आतंकवाद को बढ़ावा दे रही है.
- सऊदी अरब ने मंगलवार को आतंकवाद के जुर्म में अपने 37 नागरिकों को फांसी पर चढ़ाया था.
- इसके बाद देशभर में यह खबर आग की तरह फैल गई.
- मौलाना सैफ ने सऊदी अरब के इस फैसले को गलत बताया.
- उन्होंने इस सजा की निंदा की है.
- उनका कहना है कि सऊदी अरब की सरकार छुपे तौर से दुनिया भर में आतंकवाद को खुद बढ़ावा दे रही है.
- वहीं अपने देश में आतंकवाद के नाम पर लोगों का सरेआम कत्ल कर रही है.
- सैफ अब्बास ने सऊदी अरब सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अगर आतंकवाद खत्म करना है तो सऊदी अरब का बॉयकॉट करना होगा.
गौरतलब है कि सऊदी अरब अपने सख्त कानून की वजह से इससे पहले भी चर्चा का विषय बना रहा है. वहीं हाल ही में हुई आतंकवाद के आरोपों में 37 लोगों की फांसी की सजा अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में है.